धर्मेंद्र ने एक्ट्रेस को बताया अपनी ‘प्यारी गुड़िया, शेयर की जया के साथ तस्वीर,

Mukesh Chandra

Dharmendra With Jaya Bachchan: बॉलीवुड के दिग्गज और महान एक्टर धर्मेंद्र को भला कौन नहीं जानता है। हालांकि अभी धर्मेंद्र को फिल्मों में नहीं देखा जाता है। लेकिन वह समय-समय पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पोस्ट साझा करते रहते हैं। हाल ही में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर जया बच्चन के साथ एक फोटो साझा की है।

जिसमें धर्मेंद्र बैठे नजर आ रहे हैं और उनके ठीक पीछे जया बच्चन खड़ी हैं। जैसे ही धर्मेंद्र ने इस फोटो को साझा किया वैसे ही फैंस के कमेंट की बौछार होने लगी.चलिए जानते है-

धर्मेंद्र ने जया बच्चन के साथ प्यारी याद की साझा

हाल ही में धर्मेंद्र ने जया बच्चन के साथ एक प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। जिसमें दोनों एक साथ पोज दे रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने जया को अपनी प्यारी गुड़िया और वर्ल्ड क्लास कलाकार बताया है। धर्मेंद्र ने लिखा गुड्डी हमेशा मेरी प्यारी गुड़िया रहेगी। वह एक शानदार कलाकार है और हमेशा मेरे बारे में अच्छी बातें करती है।

फैंस कर रहे ऐसे रिएक्ट

धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर करें, और उनके फैंस रिएक्ट ना करें ऐसा भला कैसे हो सकता है। जैसे ही धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया को इस प्यारी सी याद को साझा किया वैसे ही फैंस इस पोस्ट पर तुरंत रिएक्ट करने लगे।

” एक यूजर ने कमेंट में कहा मुझे गुड्डी बहुत पसंद है खास कर जया जी जबकि दूसरे यूज़र ने लिखा सुपर जोड़ी” एक यूजर ने कमेंट में कहा मुझे गुड्डी बहुत पसंद है खास कर जया जी जबकि दूसरे यूज़र ने लिखा सुपर जोड़ी”

धर्मेंद्र ने एक्ट्रेस जया बच्चन के साथ पुरानी यादों को किया ताजा

धर्मेंद्र और जया बच्चन का रिश्ता 1971 में आई फिल्म गुड्डी से शुरू होता है। इस फिल्म को हृषिकेश मुखर्जी के द्वारा निर्देशित किया गया था। इस मूवी में जया बच्चन ने एक स्कूली छात्रा का रोल अदा किया था और उन्हें धर्मेंद्र से प्यार हो जाता है। इन्हीं यादों को ताजा करते हुए धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर जया बच्चन के साथ इस फोटो को साझा किया है।

बता दे कि जया बच्चन और धर्मेंद्र कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्हें लास्ट करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था। जिसमें धर्मेंद्र ने रॉकी के दादा कंवल का किरदार निभाया था और जया ने रॉकी की दादी धनलक्ष्मी रंधावा का रोल निभाया था।

ये भी पढियें –विक्रांत मैसी ने छोड़ी इंडस्ट्री?, एक्टिंग से संन्यास लेने का किया ऐलान, खुद शेयर की पोस्ट

Share This Article
Leave a comment