अनन्या पांडे पिता चंकी पांडे की इस हरकत से हुई परेशान, इंस्टाग्राम डिलीट करने की दी डाली सलाह

Mukesh Chandra

Aanya Panday On Father Chunky Panday:बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर चंकी पांडे की बेटी और बॉलीवुड एक्टर्स अनन्य पांडे आज अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में एक नई पहचान बना चुकी है। अनन्या पांडे बॉलीवुड में अपने अभिनय और लुक्स के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं।

अनन्या पांडे की प्रोफेसनल लाइफ से सभी लोग वाकिफ़ है, लेकिन हाल में अनन्या पांडे ने अपने पर्सनल लाइफ से जुड़े अनेक किस्से शेयर किए है, हाल ही में अनन्या पांडे एक शो में अपने पिता को इंस्टाग्राम डिलीट करने की सलाह दे डाली. आख़िर ऐसा क्या हुआ जो अनन्या पांडे को पिता चंकी पांडे को इंस्टाग्राम डिलीट करने की सलाह देनी पड़ी. चलिए जानते है-

‘बी ए पैरेंट यार’ शो पिता संग पहुंची अनन्या पांडे, शेयर किए पर्सनल किस्से

बॉलीवुड के दिग्गज स्टार चंकी पांडे अपनी बेटी अनन्या पांडे के साथ हाल में ‘वी आर युवा’ के शो ‘बी ए पैरेंट यार’ शो पहुंचे थे। जहां दोनोँ ने खूब एन्जॉय किया साथ ही अपने जीवन से जुड़े पर्सनल किस्सों को भी शेयर किया था। पर्सनल किस्से शेयर करते-करते अनन्या पांडे ने अपने को इंस्टाग्राम डीलीट करने की सलाह दे डाली।

पर्सनल किस्से शेयर करते हुए जब अनन्या पांडे ने पिता चंकी पांडे से पूछा की, क्या वह एक अच्छी एक्ट्रेस है तो चंकी पांडे ने मजाक करते हुए कहा घर पर या स्क्रीन पर? इसके साथ ही चंकी पांडे ने अनन्या की फिल्म साइन करने से पहले स्क्रिप्ट पढ़ने की आदत का खूब मजाक बनाया था।

अनन्या पांडे अपने पिता की इन बातों से चिढ़ जाती हैं और कहती हैं कि लाइगर मूवी के बाद आपको मुझे किसी भी फिल्म को लेकर सलाह देने की अनुमति नहीं है।

दरअसल लाइगर मूवी का नाम अनन्या पांडे इसलिए लेती है, क्योंकि यह मूवी पूरी तरह फ्लॉप हो गयी थी। लाइगर मूवी में अनन्या पांडे को विजय देवरकोंडा के साथ देखा गया था। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरफ फ्लॉप हो गयी थी।

इसी शो में अनन्या पांडे अपने पिता को इंस्टाग्राम डिलीट करने की सलाह देती नजर आ रही है, दरअसल अनन्या कहती है कि आपको इंस्टाग्राम डिलीट कर देना चाहिए, क्योंकि आप कई बार बिना सोचे -समझे किसी भी पोस्ट को लाइक कर देते हो। आपकी इस आदत से मैं परेशान हो जाती हूं।

ये भी पढियें –साल 2025 में आने वाली ब्लॉकबस्टर एक्शन मूवी, जो तोड़ देंगी सारे पुराने रिकॉर्ड

Share This Article
Leave a comment