नमस्कार दोस्तों एक बार फ़िर से आप सभी का स्वागत हैं हमारे इस ब्लॉग Bollywood Help Center पर। आज इस पोस्ट में बात करेंगे सबसे ज़्यादा पूछा जाने वाला और सर्च किया जाने वाला सवाल की कैसे किसी भी सेलेब्रिटीज़ का कॉन्टैक्ट नंबर निकाले और अपनी बात उनके पास पहुँचाये।
आज इस पोस्ट में यही जानेगे कि क्या इसका प्रोसेस हैं और कैसे इसका इस्तेमाल किया जाता हैं तो अपना सीट बेल्ट बांध लीजिये आज का पोस्ट आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल होने वाला हैं।
पर्सनल नंबर कैसे मिलेगा
फ्रेंड्स सबसे पहले आपको एक बात बता दु की कोई भी जो बड़ा सेलेब्रिटीज़ होता हैं उनसे डायरेक्ट कांटेक्ट करना अतना आसान नही होता हैं क्योंकि वो किसी भी काम को लेकर ख़ुद बात नही करते हैं।
How to get contact celebrities
इन सारे काम के लिए उनके पर्सनल मैनेजर होता हैं जो ये सारा डील करता हैं जब मैनेजर सबकुछ फाइनल कर लेता हैं तब जाके आप उनके पास पहुँच सकते हैं और आगे जो भी प्रोजेक्ट या काम हैं उसके लिए आप बात कर सकते हैं।
लेक़िन उसके बाबजूद भी आपको वो अपना पर्सनल नम्बर शेयर करेंगे इसकी कोई गारन्टी नही हैं ये मैं बड़े सेलेब्रिटीज़ के लिए बात कर रहा हूं। बहुत सारे लोग कमेंट करते हैं कि मुझे डायरेक्ट कांटेक्ट करना हैं तो कैसे करें, इस सवाल का ज़बाब शायद आपको मिल गया होगा।
अब सवाल हैं मैनेजर से कैसे कांटेक्ट करें
पहली बात की आपको पर्सनल मैनेजर का भी नंबर जल्दी कही नही मिलेगा इसके लिए आप ये काम कर सकते हैं अगर आप किसी फ़िल्म स्टार्स को कांटेक्ट करना चाहते हैं तो आप Film India एक बुक आती हैं वहाँ से उनके ऑफिस का नंबर निकाल सकते हैं शायद वहाँ आपको उनके मैनेजर का भी नंबर मिल जाये।
उसके बाद आप उनसे कांटेक्ट कर सकते हो, अपने काम के बारे में बताएंगे तो आफिस अस्सिटेंट को लगेगा कि सही पर्सन हैं तो आपको मैनेजर का नंबर दे सकता हैं या फ़िर वो आपको ऑफिस विजिट करने के लिए बोल सकता हैं।
दूसरा सबसे बेहतरीन तरीका हैं कॉर्डिनेटर जो आपको वहाँ तक पहुँचाता हैं ये उनका काम होता हैं इसके बदले में वो आपसे कुछ चार्ज करते हैं और फ़िर वो आपको मीटिंग अर्रेंज करता हैं।
तीसरा एक और तरीका हैं सोशल मीडिया, इसके ज़रिये भी आप कॉन्टेक्ट कर सकते हैं आप उनके सोशल हैंडल पे उनको मैसेज कर सकते हैं बहुत बार आपको यहाँ से भी रेस्पांस मिल सकता हैं।
फ्रॉड करने वाले से बचे
बहुत बार आपने सुना होगा कि फ़िल्म में काम दिलाने, किसी बड़े एक्टर से मिलाने के नाम पर बहुत लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं हा ये बात सही हैं बहुत सारे ऐसे लोग मिलेंगे जो इस तरह का वादा करेंगे, आपको पूरा यक़ीन दिला देंगे।
लेक़िन ऐसे लोंगो की पहले पूरी जांच पड़ताल ज़रूर करें, और सबसे बड़ी बात किसी भी कीमत पर बिना काम पूरा हुए एक रुपया मत दे। नही तो आप भी हो सकते हो शिकार।
ज़रूर याद रखें
कभी भी कोई बड़ा स्टार चाहे वो किसी भी फील्ड का हो वो अपना पर्सनल नंबर शेयर नही करता हैं ख़ासकर नए लोगों के साथ, मोस्ट ऑफ टाइम आपको उनके असिस्टेंट, का नंबर ही मिलता हैं सब फाइनल होने के बाद ही आप वहाँ तक पहुँच पाते हैं।
इसलिए अगर कोई आपसे कहता हैं कि मैं ये काम आपका करवा सकता हु तो बिना पूरी जांच के उनके झांसे में न आये नही तो आप भी ठगी का हो सकते हैं शिकार।
फ्रेंड्स ये पोस्ट मैंने इसलिए लिखा हैं बहुत सारे कमेंट्स मेरे YouTube चैनल पे देखने को मिला, कि सर मुझे फलाने स्टार का नंबर चाहिए तो मुझे लगा कि इसके ऊपर पोस्ट ज़रूर लिखना चाहिए।
Bollywood Help Center पर कभी भी कोई ग़लत जानकरी नही दी जाती हैं न ही हम कोई पैसे चार्ज करते हैं हमारा मक़सद केवल आपको सही इन्फॉर्मेशन देने का हैं उम्मीद करता हु इस पोस्ट से आपको हेल्प होगा।
इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव हो तो कृपया अपनी राय कमेंट के माध्यम से ज़रूर शेयर करें। साथ ही बॉलीवुड से संबंधित वीडियो के लिए हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हो।।