हेल्लो फ्रेंड्स स्वागत हैं एकबार फ़िर से हमारे इस ब्लॉग पे , आज इस पोस्ट में बात करेंगे साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू के बारे में जो एस एस राजामौली की फ़िल्म में निभाएंगे हनुमान की भूमिका।
साउथ के स्टार डायरेक्टर राजामौली अपनी आनेवाली फ़िल्म को लेकर काफ़ी व्यस्त हैं और अब ये बड़ा अपडेट सामने आया हैं कि उनकी फ़िल्म में महेश बाबू हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे।
अपनी सुपरहिट फ़िल्म RRR की सफ़लता के बाद पहली बार राजामौली और महेश बाबू एक साथ काम कर रहे हैं इस फ़िल्म का नाम SSMB 29 बताया जा रहा हैं ये एक बहुप्रतीक्षित फ़िल्म है जो दो पार्ट में बनाया जाएगा पहला पार्ट 2027 में और दूसरा पार्ट 2029 में रिलीज़ हो सकती हैं ऐसी ख़बर हैं।
2 जनवरी 2025 को इस फ़िल्म के लिए एक पूजा समारोह रखा गया था जो काफ़ी पर्सनल बताया जा रहा हैं क्योंकि इस समारोह में मीडिया को शख़्त मनाही थी। इस फ़िल्म की कहानी यानी कि स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और इस फ़िल्म की शूटिंग इसी साल 2025 में शुरू हो सकती हैं।
इस फ़िल्म के लिए महेश बाबू और राजा मौली सब अपनी फ़ीस के बजाए लाभ को शेयर करेंगे, ये फ़िल्म भारत की सबसे महंगी फ़िल्म होगी। बताया जा रहा हैं कि ये फ़िल्म 1000 करोड़ के बजट में बनाई जाएगी।
SSMB29 स्टार कास्ट
वही फ़िल्म में बताया जा रहा हैं कि महेश बाबू भगवान हनुमान का किरदार में दिखाई देंगे, वही इसमें प्रियंका चौपड़ा, पृथिवीराज सुकुमारन जैसे बड़े नाम के होने की बात बताई जा रही हैं वही फ़िल्म का संगीत एम एम किरवानी ने दिया हैं तो फ़िल्म की फोटोग्राफी पी एस विनोद करेंगे।
के एल नारायण द्वारा ये फ़िल्म बनाई जा रही हैं जो कि अभी प्री प्रोडक्शन में हैं जिसकी शूटिंग अप्रैल 2025 से शुरु की जा सकती हैं महेश बाबू समारोह में शामिल होने के लिए हैदराबाद आये थे।
राजामौली का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत बड़ा करने की तैयारी हैं
निर्देशक राजामौली इस महत्वाकांक्षी फ़िल्म के लिए एक नई पृष्ठभूमि प्रदान करने के लिए आंध्र प्रदेश के अराकू घाटी में बोर्रा गुफाओं और केन्या में अंबोसेली नेशनल पार्क जैसे असाधारण स्थानों की तलाश कर रहे हैं जहाँ फ़िल्म की शूटिंग की जाएगी।
राजामौली अपनी कहानी को बड़े स्केल पर ले जाने के लिए जाने जाते हैं महेश बाबू और राजामौली की जोड़ी से दर्शक अभी से काफ़ी उत्साहित हैं इस फ़िल्म को लेकर। इस फ़िल्म से एक बार फ़िर निर्देशक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ बड़ा करने की तैयारी में हैं।
इस फ़िल्म को लेकर आपकी क्या राय हैं कृपया अपनी राय कमेंट करके हमारे साथ ज़रूर शेयर करें। पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो ज़रूर अपनी राय शेयर करें।