नए लोगों के लिए मुम्बई में रहने के लिए बजट का जगह, जहाँ रहकर आप अच्छे से स्ट्रगल कर सकते हो

ravi

नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में बात करेंगे अगर आप बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते हो और अगर आपका बजट कम हैं तो आप कहाँ रह सकते हो, ताकि आप  अपने बजट में रहकर अपने करियर के लिए तैयारी कर सको,तो आइए जानते हैं

फ्रेंड्स मुम्बई को ड्रीम सिटी कहा जाता हैं यानी कि सपनों का शहर जहाँ हर रोज़ बहुत सारे लोग ख़ासकर नए युवक और युवतियां अपना करियर बॉलीवुड में बनाने के लिए आते हैं लेक़िन यहाँ रहना बहुत ही महंगा होता हैं ।

वैसे भी मुम्बई भारत का सबसे महंगे शहरों में से एक हैं यहाँ सर्वाइव करना बहुत ही मुश्किल होता हैं क्योंकि यहाँ आपको हर चीज़ के लिए आपको पे करना होता हैं। ख़ासकर यहाँ दो चीज़े बहुत ही महंगा होता हैं पहला आवास और दूसरा खाने पीने का सामान। तो आइए जानते हैं आपके बजट में आप कहाँ रह सकते हो।

मीरारोड से विरार के बीच

अगर आप फ़िल्म इंडस्ट्री में काम के लिए आ रहे हो, तो आपको वेस्टर्न लाइन में ही रहना चाहिए, चर्चगेट से लेकर विरार तक वेस्टर्न लाइन बोला जाता हैं इसी रुट में सारे बड़े बड़े प्रोडक्शन और इंडस्ट्री के बड़े नामचीन लोग रहते हैं आप आ अंधेरी से लेकर विरार तक रह सकते हो।

हालांकि अगर आपका बजट हैं तो मैं suggest करूँगा की आपको  अंधेरी और गोरेगाव या फ़िर बोरीवली तक रहना चाहिए क्योंकि यहाँ से आपको बहुत ही आसान होगा आना जाना। मगर आपको बोरीवली और अँधेरी के बीच मे रहने के लिए कम से कम 20 से 25 हज़ार रेंट देना पड़ेगा। रेंट जगह और सोसाइटी के ऊपर निभर्र करेगा।

इस बीच में कम से कम 15000 वन रूम किचेन के लिए आपको भरना पड़ेगा, और वन बेड रूम किचेन के लिए कम से कम 25000 भड़ना पर सकता हैं। इस बजट में एक अच्छा फ़्लैट आपको रहने के लिए मिल जाएगा।

PG में भी आप रह सकते हो

लेक़िन अगर आपका बजट कम हैं तो आप PG ( Paying Guest ) में भी रह सकते हो, क्योंकि यहाँ 5000 से 10000 तक PG मिल जाएगा। ये ठीक ठाक जगह होगा और आपके लिए सुविधा जनक भी होगा। लेक़िन इसमें आपको फूडिंग ( खाना पीना) सब अलग से करना होगा।

अगर आपका बजट उससे भी कम हैं तो फ़िर आप मीरारोड या भायंदर में रह सकते हो, यहाँ आपको 10 से 15 हज़ार तक ठीक ठाक फ़्लैट मिल जाएगा रहने के लिए। यहाँ से आप लोकल ट्रेन बस और ऑटो या फ़िर अपनी गाड़ी से भी आना जाना कर सकते हो। फ़िल्म लाइन में स्ट्रगल करने वाले अधिकांश लोग आपको मीरा रोड में मिल जायेंगे।

वैसे एक और ऑप्शन हैं चॉल के रूम में भी आप रह सकते हो ये चॉल लगभग सब जगह मिल जाएगा। ये बिल्डिंग नही होता हैं ये ऊपर पत्रा होगा, और नीचे आपको ठीक ठाक टाइल्स लगा होगा। बहुत सारे लोग ऐसे रूम में भी रहते हैं इससे उनका बजट भी सही रहता हैं और नज़दीक में वो रह भी लेते हैं।

गोरेगाव में मोतीलाल नगर बहुत ही फ़ेमस हैं जहाँ ऐसे रूम मिल जाएगा, साथ ही चार बंगला म्हाडा में भी आपको इस तरह के रूम मिल जाएगा। पूरे फ़िल्म का सारा काम ख़ासकर गोरेगाव और अँधेरी के बीच में ही होता हैं।

नायगांव से विरार के बीच

अगर आपका बजट उससे भी बहुत कम हैं तो फ़िर आप नायगांव और विरार के बीच में कही रह सकते हो, नालासोपारा काफ़ी फेमस हैं यहाँ भी काफ़ी लोग रहते हैं यू कहे तो सबसे ज़्यादा लोग यही रहते हैं।

आपके लिए नायगांव भी बेहतर ऑप्शन हो सकता हैं यहाँ आपको 6 हज़ार से 10 हज़ार के बीच में अच्छा फ्लैट मिल जाएगा जिसमें आप चाहो तो 3 से 4 लोग मिलकर भी रह सकते हो। 

लेक़िन यहाँ से सबसे बड़ी दिक्कत लोकल ट्रेन पकड़ना होता हैं क्योंकि पिक आवर में बहुत ज़्यादा भीड़ होती हैं ये सबसे बड़ा सिरदर्द होता हैं इस एरिया में रहने वालों के लिए।

बिना ब्रोकर के रूम भी नही मिलेगा

आप मुम्बई में कही भी रूम लोगे तो आपको ब्रोकर के थ्रू ही रूम लेना पड़ेगा, हा अगर आपका डायरेक्ट कोई पहचान हैं तो भी आप ले सकते हो नही तो फ़िर ब्रोकर के पास ही जाना होगा, वो आपको रूम दिलाएगा और बदले में वो आपसे एक महीने या फ़िर दो महीने का भाड़ा लेगा रूम दिलाने के बदले।।

आपको रूम लेने के लिए आधार कार्ड का होना ज़रूरी हैं साथ हो एरिया के हिसाब से आपको पगड़ी( Deposit) भी रूम लेने के लिए देना पड़ेगा। एवरेज 20 हज़ार से 50000 तक आपको पगड़ी देना पड़ सकता हैं।

विरार नालासोपारा या फ़िर मीरारोड कही से भी अगर आप अँधेरी जाओगे तो आपको लगभग एक घंटा का समय लगेगा, ट्रैन, बस ऑटो और टैक्सी या फ़िर खुद की गाड़ी से आप जा सकते हो। समय ज़्यादा भी लग सकता हैं अगर ट्रैफिक ज़्यादा होगा तो।

उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट में मैंने पूरी कोशिश की हैं ख़ासकर नए लोगों के लिए सही जानकारी देने की, अगर आपका कोई सवाल हो, या सुझाव तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हो।

इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव हो तो कृपया अपनी राय कमेंट के माध्यम से ज़रूर शेयर करें। साथ ही बॉलीवुड से संबंधित  वीडियो के लिए हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हो।।

Share This Article
3 Comments