How To Take Membership of SWA in 2020 . मेंबर्स को इतने फायदे ?

ravi

अपने गाने और स्क्रिप्ट को कैसे रजिस्टर करें ?

Welcome to Bollywood Help Center

Bollywood Career Support

अगर आप एक लेखक है तो ये पोस्ट आपके लिए काफी सहायक हो सकता है। हर लेखक जो कुछ भी लिखता है उसका रेजिस्ट्रेशन करना ज़रूरी होता है क्योंकि अगर आपका क्रिएशन रजिस्टर्ड नही होगा तो उसका कॉपी या चोरी होने का ज़्यादा चांस होता है।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको राइटर एसोसिएशन जिसका नाम बदलकर अब SWA ( SCREE WRITERS ASSOCIATION) कर दिया गया है। आपको SWA का मेम्बरशिप लेना होगा।।

How to register script & song online

मेम्बरशिप लेने के लिए आपके पास कुछ डाक्यूमेंट्स होने ज़रूरी है। जैसे:-

01.एड्रेस प्रूफ ( आधार कार्ड, डीएल , लाइट बिल इत्यादि

02.पहचान पत्र ( पैन कार्ड, और कोई भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पहचान पत्र)

03.दो पासपोर्ट साइज फ़ोटो

04. मेम्बरशिप चार्ज

05. किसी पुराने मेंबर्स के साइन

आप नीचे दिए हुए चार्ट देखके पता लगा सकते हो को आपको कितना पेमेंट करना है।

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से मेम्बरशिप ले सकते है। online के लिए आपको SWA के ऑफिसियल वेबसाइट www.swaindia.org पे लॉगिन करना होगा और वहां पे सारे डिटेल्स भरने होंगे, आपके सारे डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा और online ही आपको पेमेंट भी करना होगा।

सारे प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद 7 से 10 दिनों के अंदर आपके द्वारा दिये हुए एड्रेस पे आपका कार्ड आपको भेज दिया जाएगा।

और अगर आप मुम्बई में है और आप खुद वहां जाकर करना चाहते है तो ऊपर दिए हुए सारे डाक्यूमेंट्स आपको साथ ले जाना होगा। और आप चाहे तो आप कार्ड के द्वारा भी पेमेंट्स कर सकते है या कैश भी।

सारे प्रोसेस पूरा करने के बाद आपको एक रिसीट दिया जाएगा और आपको समय दिया जाएगा । उस समय पे जेक आप अपना कार्ड ले सकते है।

Adress & Contact No –

कैसे पहुचे :-

आप अगर मुम्बई में कही भी रहते हो तो आप अंधेरी स्टेशन पर उतरकर वहाँ से बस या ऑटो के द्वारा जा सकते हो।

Bus no – 259, 235, 242

ये तीन बसे वहां तक जाती है। बस से आपको लिंक रोड पे Citimall या Infinitimall के स्टॉप पे उतर सकते है वहां से पांच मिनट के वाकिंग डिस्टेंस पे है। बस का किराया अभी कुछ 5 रुपया है।

और अगर आप ऑटो से जाना चाहते हो तो अंधेरी से डायरेक्ट ऑटो भी कर सकते है। लगभग 50 से 70 रुपये तक का मीटर आएगा। ये ट्रैफिक कैसा है उसपर निर्भर करता है।

ऑफिस का समय:-

10.00 am से 5.00 pm

कितने तरह के मेम्बरशिप होता है ?

मेम्बरशिप दो तरह के होता है

Fellow Membership

Regular Membership

अगर आप पहली बार मेंबर बन रहे है तो आपको Fellow मेम्बरशिप दिया जाएगा। उसके बाद जब आपके द्वारा लिखी हुई कोई भी रचना प्रकाशित होती है तो उसका स्क्रीन शॉट, या यूट्यूब लिंक, कवर डिज़ाइन एसोसिएशन में जमा करने पर आपको रेगुलर मेम्बरशिप दे दिया जाएगा।

Regular Membership के कुछ अपने फायदे होते है।

वो एसोसिएशन के इलेक्शन लड़ सकता है उसको वोटिंग का अधिकार भी होता है। समय समय पर association के द्वारा कार्यक्रम किया जाता है उसमें उनको बुलाया जाता है। वैसे इसमें Fellow मेंबर्स को भी आमंत्रित किया जाता है।

मेंबर्स होने के फ़ायदे:-

01. आप एक प्रोफेशनल राइटर्स माने जाते है

02. आपकी रचना सुरक्षित रहती है

03. अगर आपकी रचना कोई कॉपी करता है तो SWA आपको हर्जाना दिलाएगी।

04. Lockdown जैसे समय मे आर्थिक मदद ।

05. अगर आपके साथ कुछ घटना होती है तो आर्थिक मदद।।

06. आजीवन IPRS के तरफ से रॉयलिटी

नोट :-

आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप हमें comment करके बता सकते है या आप हमें नीचे दिए हुए सोशल प्लेटफार्म के द्वारा संपर्क कर सकते है।

अगर आपको हमारा ये पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो कृपया कमेंट और फॉलो ज़रूर करें ऐसे ही और बॉलीवुड अप्डेट्स पोस्ट के लिए और हमारे YouTube Channel Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब करें बॉलीवुड के और नए अप्डेट्स के लिए। जहाँ आप बॉलीवुड में करियर बनाने से संबंधित बहुत सारे टिप्स वीडियो के रूप में देख सकते है।

अगले पोस्ट में मैं बताऊंगा की आप online स्क्रिप्ट या सांग रजिस्टर कैसे करें

आप वीडियो के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी subscribe कर सकते है।।

धन्यवाद

रवि यू.यादव

*

Share This Article
Leave a comment