Tumbbad ने रिरिलीज़ के बाद भी अपनी कमाई से सबको चौकाया, द बकिंघम मर्डर्स बुरी तरह फ़ेल

ravi

हेल्लो फ्रेंड्स आज इस पोस्ट में बात करेंगे फ़िल्म TUMBBAD के बारे में जिसने दुबारा रिलीज़ होने के बाद भी उम्मीद से कही ज़्यादा की कमाई की हैं वही करीना कपूर की फ़िल्म द बकिंघम मर्डर्स जो कि बॉक्सऑफिस पर बुरी तरह से फ़्लॉप होने के कगार पर दिख रही हैं।

सोहम शाह की फ़िल्म Tumbbad ने वाकई कमाल कर दिया हैं 2018 में हुई रिलीज़ ये फ़िल्म उस समय दो महीनों में मात्र 13.8 करोड़ की कमाई कर पाई थी वही अब जब ये दुबारा रिलीज़ की गई हैं तो इसने पहले दिन शुक्रवार को 1.60 करोड़ की कमाई की थी।

वही फ़िल्म ने दूसरे दिन ज़बरदस्त उछाल के साथ 2.60 करोड़ की कमाई की, और इसने करीना कपूर की फ़िल्म को जो एक नई फ़िल्म हैं बुरी तरह से मात दिया हैं। डायरेक्टर राही अनिल बर्बे की ये फ़िल्म जो कि OTT पर भी मौजूद हैं उसके बाद भी कमाल कर दिया हैं।

2018 में इसने की थी 13.8 करोड़ की कमाई

जब इस फ़िल्म को पहली बार 2018 में रिलीज़ किया गया था तो उस समय फ़िल्म ने समय के हिसाब से अच्छा बिज़नेस किया था लेक़िन अब जब दूसरी बार फ़िल्म रिलीज़ हुई हैं तो ये उम्मीद से कही ज़्यादा की कमाई कर रही हैं।

फ़िल्म ने रविवार को 3.25 करोड़ का बिज़नेस किया हैं और इस तरह फ़िल्म ने अपने पहले वीकेंड में 7.45 करोड़ का बिज़नेस कर लिया हैं वही अभी इस फ़िल्म की ऑक्यूपेंसी करीना के फ़िल्म से बहुत ज़्यादा हैं।

32वें दिन स्त्री 2 ने तोड़ा KGF 2 का रिकॉर्ड

फ़िल्म की कमाई को देखकर स्क्रीन की संख्या बढ़ाई गई

फ़िल्म ने जिस तरह से कमाई किया हैं और दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया हैं उसको देखते हुए इसके शोज़ को और ज़्यादा स्क्रीन दिया गया हैं। आपको बता दे कि जब फ़िल्म पहली बार रिलीज़ हुई थी तब तीन दिनों में केवल 3.2 करोड़ की कमाई की थी जबकि अब तीन दिनों में 7.27 करोड़ की कमाई।

अभी हॉरर कॉमेडी का हैं जलवा

इन दिनों बॉक्सऑफिस पर हॉरर कॉमेडी फिल्मों का जलवा हैं जिस तरह से मात्र 50 करोड़ की फ़िल्म स्त्री 2 ने लगभग 800 करोड़ की कमाई की हैं इससे पहले मुंजया और अब TUMBBAD जैसी फिल्में री रिलीज़ होने के बाद भी काफ़ी अच्छा बिज़नेस कर रही हैं ।

इस लिहाज़ से इन दिनों दर्शकों को ऐसी फिल्में ज़्यादा पसंद आ रही हैं यही कारण हैं फ़िल्म भी कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ती जा रही हैं।

क्या आपने इस फ़िल्म को देखा हैं अगर आपने देखा हैं तो अपनी राय कमेंट ज़रूर करें, आपको कैसी लगी ये फ़िल्म।साथ ही आप हमें हमारे YouTube और Instagram पे भी फ़ॉलो कर सकते हो।

जय हिंद

धन्यवाद

Share This Article
Leave a comment