हेल्लो फ्रेंड्स आज इस पोस्ट में बात करेंगे कि आनेवाली फ़िल्म कार्तिक आर्यन की भूलभुलैया 3 और अजय देवगन की सिंघम अगेन का होगा दीपावली पर महा क्लैश।।
वैसे तो ये साल बॉक्सऑफिस पर बहुत सारी फिल्मों के लिए बहुत ही ख़राब साबित हुआ हैं वही कुछ फिल्मों ने तो छपड़ फार कमाई की उसमें स्त्री 2 और कल्कि जैसे फिल्मों का नाम शामिल हैं।
अब इसी कड़ी में दो बड़ी फिल्में जो दीपावली के शुभ अवसर पर रिलीज़ होने जा रही हैं जिसमें भूलभुलैया 3 और सिंघम अगेन का नाम हैं इस दोनों फिल्मों को सबसे ख़ास बात ये हैं कि ये दोनों फिल्मों का पार्ट 3 हैं ।
इससे पहले सिंघम का दो पार्ट रिलीज़ हो चुकी हैं और दोनों ने काफ़ी बढ़िया बिज़नेस किया था वही भूलभुलैया का भी दो पार्ट भी रिलीज़ हो चुकी हैं और दोनों ने बॉक्सऑफिस पर अच्छा बिज़नेस किया था।
भूलभुलैया 3 और सिंघम अगेन क्लैश, कौन मरेगा बाज़ी
अब ख़बर के अनुसार दोनों फिल्में इस साल दीपावली में सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। हालांकि जब भी दो बड़ी फ़िल्म एक साथ रिलीज़ होती हैं तो ज़्यादातर एक को नुक़सान और एक को ज़्यादा फ़ायदा होता हैं।
हालांकि कुछ समय पहले ख़बर आयी थी कि रोहित शेट्टी की टीम अपनी फ़िल्म सिंघम अगेन का रिलीज़ डेट को बदल सकते हैं। लेक़िन हालिया रिपोर्ट के अनुसार कोई भी टीम पीछे हटने को तैयार नही हैं।
दर्शक की अपनी अपनी पसंद हैं
अब जब दोनों फिल्में एक साथ रिलीज़ के लिए तैयार हैं इस बीच दर्शकों के पास चॉइस होगा अपनी पसंद की फ़िल्म को देखने का। इस फ़िल्म को लेकर दर्शक अब सोशल मीडिया पर अपनी अपनी बात रख रहे हैं।
कुछ का कहना हैं कि अजय देवगन की फ़िल्म सिंघम अगेन बाज़ी मार सकती हैं वही कुछ का कहना हैं कि भूलभुलैया 3 के सामने सिंघम अगेन नही टिक पाएगी।
हालांकि दोनों फिल्मों का अपना अपना जोनर हैं और दर्शक वर्ग भी हैं जहाँ सिंघम अगेन एक एक्शन से भरपूर फ़िल्म हैं वही भूलभुलैया 3 हॉरर कॉमेडी फ़िल्म हैं। वैसे भी अभी बॉक्सऑफिस पर हॉरर कॉमेडी फिल्मों का जलवा हैं।
बॉक्सऑफिस पे हॉरर कॉमेडी फिल्मों का जलवा
मुंजया, स्त्री 2 जैसी फिल्मों ने बहुत ही बढ़िया प्रदशर्न किया हैं स्त्री 2 तो उम्मीद से कही आगे निकल गई हैं। किसी को ये आभास नही था कि मात्र 50 करोड़ की फ़िल्म 800 करोड़ की कमाई कर जाएगी।
वही मुंजया की बात करें तो मात्र 20 करोड़ में बनी फ़िल्म ने 100 करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस किया था। उस लिहाज़ से देखा जाए तो भूलभुलैया 3 का पलड़ा भारी तो ज़रूर लग रहा हैं।
लेक़िन अजय देवगन का अपना एक फैन फॉलोइंग हैं और इससे पहले दोनों पार्ट को दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया था उस लिहाज़ से दोनों के बीच में अच्छा खासा टक्कर होने की संभावना दिख रही हैं।
आपकी क्या राय हैं दोनों को लेकर आप किस फ़िल्म को देखना पसंद करेंगे कृपया कमेंट करके अपनी राय ज़रूर शेयर करें।।
धन्यवाद , जय हिंद