क्या हैं आईपीआरएस (IPRS) और किसको किसको मिलती हैं यहाँ से रॉयल्टी मनी, कैसे करें अप्लाई

ravi

नमस्कार दोस्तों एक बार फ़िर से आप सभी का स्वागत हैं हमारे इस नए पोस्ट पे जिसमें आज बात करेंगे IPRS के बारे में क्या हैं IPRS और किसको किसको मिलती हैं यहाँ से रॉयल्टी मनी और किसे अप्लाई कर सकते हैं।

IPRS एक संस्था हैं जो रॉयल्टी देती हैं उनलोगों को जो इसके मेंबर हैं ये अपने मेंबर्स को उनके द्वारा किये गए काम के बदले अलग अलग प्लेटफार्म से रॉयल्टी मनी कलेक्ट करती हैं।

फ़िर अपने मेंबर को डिस्ट्रीब्यूट करती हैं। जिसका जैसा काम हैं और जितना ज़्यादा उनके काम पर व्यूज आते हैं उस हिसाब से उनलोगों को उनके दिए हुए बैंक एकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर कर देती हैं।

IPRS से किसको मिलती हैं रॉयल्टी

IPRS से रॉयल्टी लेने के लिये सबसे पहले आपको इसका मेंबर बनना पड़ता हैं तब जाके आपको यहाँ से रॉयल्टी दी जाती हैं। इसका मेंबर बनने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होता हैं जिसके लिये आपको 1200 रुपया देना होता हैं।

How to take IPRS Membership

रॉयल्टी तीन लोगों को दी जाती हैं – ऑथर ( लिरिक्स या गीत राइटर) कंपोजर ( जो गाना को कंपोज़ करता हैं यानी कि म्यूजिक डायरेक्टर्स) ओर पब्लिशर्स ( जो गाने को पब्लिश करता हैं।

अगर आप इन तीनों में से कुछ भी हो तो आपको यहाँ से आपके किये हुए काम के ऊपर रॉयल्टी दी जाती हैं ये समय समय पर आपको IPRS की तरफ़ स आपके बैंक एकाउंट में भेज दिया जाता हैं।

क्या होता हैं रॉयल्टी

रोयल्टी का मतलब पैसे होता हैं जो जब आप कोई गाना लिखते हो, कंपोज़ करते हों या फ़िर पब्लिश करते हो, तो जहाँ जहाँ जिस भी प्लेटफार्म पर आपका गाना बजता हैं वहाँ से IPRS रॉयल्टी कलेक्ट करती हैं और फ़िर आपको देती हैं।

कैसे करें अप्लाई और कौन कौन से डॉक्यूमेंटस चाहिए

IPRS में अप्लाई करने के लिए IPRS के ऑफिसियल वेबसाइट www. iprs.org पर आपको जाना होता हैं वहाँ Become a Member पर क्लिक करना होता हैं और फ़िर सारे  स्टेप्स को फॉलो करना होता हैं आपको अगर कोई परेशानी हो तो आप हमारे YouTube चैनल पर वीडियो देख सकते हैं जहाँ मैंने बहुत ही सरल भाषा में मेम्बरशिप लेने का तरीक़ा बताया हैं।

IPRS Membership

डाक्यूमेंट्स

अप्लाई करने के लिए आपके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत पड़ेगी।

पैन कार्ड

आधार कार्ड

ईमेल

मोबाइल नंबर

बैंक एकाउंट

जब भी आप अप्लाई करें तो इस सारे डॉक्यूमेंटस को पहले ही लैपटॉप पर स्कैन करके रख ले ताकि आपको कोई परेशानी न हो। जब भी आप करो लैपटॉप से ही करो मोबाइल से न करें।

गाने का लिंक

1200 रुपया

पब्लिशर के लिए 2200 रुपया

गाने का थंबनेल

इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं या फ़िर हमें इंस्टाग्राम या YouTube कमेंट बॉक्स में comment करें।

जय हिंद

Share This Article
Leave a comment