नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में बात करेंगे राजकुमार राव की आनेवाली एक्शन फ़िल्म मालिक जिसका फर्स्ट लुक ज़ारी कर दिया गया हैं। आजकल वो अपनी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म स्त्री 2 के सफ़लता को एन्जॉय कर रहे हैं।
फ़िल्म का फर्स्ट लुक को देखके पता चलता हैं कि वो एक गैंगेस्टर के रोल में नज़र आ रहे हैं वो अपने समुदाय के लिए इस फ़िल्म में फाइट करते नज़र आएंगे।
महेश नारायण करेंगे निर्देशित
इस फ़िल्म को महेश नारायण निर्देशित करेगें जिन्होंने इससे पहले टेक ऑफ़ और सी यु सून जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं इस फ़िल्म में राजकुमार राव के साथ साथ जोजु जॉर्ज , निमिषा साजयन, और विनय फोर्ट जैसे कलाकार ने भी काम किया हैं।
फ़िल्म की कहानी
फ़िल्म की वन लाइन कहानी की बात करें तो इसमें अली इक्का नाम का शख्स की कहानी हैं जो एक गैंगेस्टर हैं और अपने समुदाय के लिए लड़ता हैं जिसके कारण उसके बहुत सारे दुश्मन हैं। फ़िल्म में अली के विभिन्न पहलुओं को दिखाया गया हैं।
फर्स्ट लुक में राजकुमार राव का अभिनय अच्छा दिख रहा हैं और डायरेक्शन भी अच्छा ही होगा क्योंकि डायरेक्टर ने पहले भी अच्छी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं।
राजकुमार राव की फ़िल्म स्त्री 2 आजकल बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा रही हैं इस फ़िल्म ने 17 दिनों में अबतक वर्ल्डवाइड 700 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की हैं जबकि इसका बजट मात्र 50 करोड़ रुपया हैं।
क्या कंगना रनाउत और चिराग पासवान रिलेशनशिप में हैं
इस साल उनकी दो फिल्में रिलीज़ हुई श्रीकांत और स्त्री 2 श्रीकांत तो कुछ ख़ास नही कर सकी लेक़िन स्त्री 2 ने तो बॉलीवुड को शॉक कर दिया हैं अपनी कमाई से।
इसके सामने अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा पानी नही मांग रही हैं। रिपोट्स के अनुसार ये फ़िल्म 1000 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती हैं।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर ये फ़िल्म राजकुमार राव की तरफ़ से अपने फैंस को एक तोहफ़ा हैं जो लोगों को काफ़ी आकर्षित करेगी। इस फ़िल्म के गाने भी अच्छे हैं और इस फ़िल्म की शूटिंग भी स्टार्ट हो गईं हैं।
ख़ुद राजकुमार राव ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया एकाउंट के ज़रिए दिया हैं। उनके पास और कई सारी फिल्में हैं जो 2025 में रिलीज़ हो सकती हैं। वो आज एक व्यस्यम स्टार्स में से एक हैं।