नमस्कार दोस्तों स्वागत हैं बॉलीवुड हेल्प सेंटर ब्लॉग पर आज इस पोस्ट में बात करने वाले हैं स्त्री 2 का जिसने अबतक 600 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं और बॉलीवुड के बड़े बड़े मेकर्स को भी हिला कर रख दिया हैं।
अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम जैसे एक्टर्स की हालत पतली कर दी हैं
15 अगस्त पर रिलीज़ खेल खेल में , वेदा, और स्त्री 2 ने अभी तक बॉक्सऑफिस पर कहर बरपा रही हैं मात्र 50 करोड़ की लागत से बनी फिल्म ने अभी तक वर्ल्डवाइड 600 करोड़ की कमाई कर ली हैं।
एक ओर जहाँ खेल खेल में और वेदा अपनी लागत निकालने में मशक्कत कर रही हैं वही मात्र 13 दिनों में स्त्री 2 ने लगभग अपनी लागत से 708% ज़्यादा की कमाई कर के हर किसी को सकते में डाल दिया हैं।
आख़िर क्या हैं इस फ़िल्म में
पिछले कई सालों से बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री दोनों ने केवल एक्शन फिल्में दी हैं शाहरुख़ की पठान, जावान, हो या फ़िर पुष्पा2, या सालार ये सभी फिल्मों के कंटेंट लगभग एक्शन जोनर रही हैं।
अक्षय कुमार भड़के सुझाव देने वालों पर
जो पब्लिक हैं वो इस तरह के कॉन्टेक्ट देख देख कर बोर सी हो गई हैं उसे कुछ नया देखने मे इंट्रेस्ट हैं जो स्त्री2 में देखने को लोगों को मिला हैं यही कारण हैं कि फ़िल्म हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही हैं।
मेकर्स को समझना होगा इस बात को
ख़ासकर बॉलीवुड के मेकर्स को इस बात को समझने की ज़रुरत हैं कि केवल पुरानी फिल्मों के सीक्वल, साउथ फिल्मों का रिमेक करके आप कुछ ख़ास नही कर सकते हैं क्योंकि ऑडियंस को कुछ नया चाहिए।
हर बार एक तरह की ही कंटेंट देखकर ऊब गयी हैं उनको नया कंटेंट चाहिए। काफ़ी समय बाद स्त्री 2 में कुछ नया देखने को मिला हैं हालांकि ये भी स्त्री की ही पार्ट हैं लेक़िन भेड़ चाल से अलग हैं कुछ।
1000 करोड़ पार कर सकती हैं स्त्री 2
जिस तऱीके से ये फ़िल्म कमाई कर रही हैं और एक एक करके सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ रही हैं उस हिसाब स फ़िल्म एनालिस्ट मानते हैं कि ये फ़िल्म 1000 करोड़ क्लब में पहुच सकती हैं।
बॉलीवुड में काम पाने का आसन तरीक़ा
अगर ऐसा होता हैं तो ये अपने आप में एक नया रिकॉर्ड होगा क्योंकि मात्र 50 करोड़ की फ़िल्म अगर 1000 करोड़ की कमाई करती हैं तो ये ज़रूर एक इतिहास बनेगा।
अगर हम बात करें जवान, पठान, कल्कि की कमाई की तो ये फिल्में 300 करोड़ से 600 करोड़ की फिल्में थी तब 1000 करोड़ क्लब में एंटर की थी लेक़िन स्त्री 2 मात्र 50 करोड़ की फ़िल्म हैं जो वाक़ई अद्वितीय होगा।
जन्माष्ठमी पर की 19 करोड़ की कमाई
Sacknilk के अनुसार स्त्री 2 ने जन्माष्ठमी के मौके पर 18.50 करोड़ की कमाई करके सबको चौका दिया हैं जबकि इस दिन ज़्यादातर लोग पूजा पाठ में भी व्यस्त थे। इस तरह फ़िल्म ने अबतक पूरे देश में 403.05 करोड़ की कमाई कर लिया हैं।
विदेशों में भी 100 करोड़ के क़रीब
स्त्री 2 ने देशी बॉक्सऑफिस पर तो तहलका मचाया ही है। वही इसने विदेशों में भी जमकर कमाई किया हैं फ़िल्म अबतक विदेशों में भी 12 दिनों के भीतर 90 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया हैं ।
इस फ़िल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार ने काम किया हैं फ़िल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया हैं।
इस फ़िल्म को मैंडोक फिल्म्स के अंतगर्त बनाया गया हैं ये 2018 की फ़िल्म स्त्री का ही सिक्वल हैं। वही इस फ़िल्म को प्रोड्यूस किया हैं दिनेश विजान, राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने।
क्या आपने इस फ़िल्म को देखा हैं अगर आपने देखा हैं तो कमेंट करके ज़रूर बताये आपको कैसी लगी ?