जब 2024 की शुरुआत हुई थी तो बॉक्सऑफिस पर सन्नाटा सा छा गया था एक के बाद एक फ़िल्म लगातार फ़्लॉप के कतार में शामिल हो रही थी। चाहे वो मैदान, बड़े मियां छोटे मियां, रुसलान जैसी फिल्में हो।
लेक़िन फिर बहुप्रतीक्षित पैन स्टार प्रभास की फ़िल्म कल्कि 2898 ad ने बॉक्सऑफिस पर दस्तक दिया, और फ़िल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन करके निर्माताओं को एक भरोसा दिया कि अब सही समय हैं फ़िल्म रिलीज़ करने का।
कल्कि ने 26 दिनों में लगभग वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ की कमाई कर ली हैं। उसके बाद पछले हप्ते दो फिल्में रीलीज़ किया गया। अक्षय कुमार की सरफिरा और कमल हासन की इंडियन 2।
Indian 2 vs Sarfira Box-office Collection
100 करोड़ की लागत से बनी सरफिरा अभी तक मात्र 31 करोड़ तक को कमाई कर सकी हैं वही कमल हासन की मेगा बजट 250 करोड़ में बनी इंडियन 2 भी पहले हप्ते में अच्छा कलेक्शन किया था लेक़िन अब फ़िल्म को कमाई धीरे धीरे घट रही हैं।
एक दो फिल्मों जैसे फाइटर और क्रू को छोड़ दे तो सभी फिल्में लगभग घाटे में ही रही। जिसके कारण बड़े मेकर्स अपनी फिल्म के रिलीज़ डेट को हमेशा पोस्टपोन कर रहे थे।
विकी कौशल और तृप्ति डिमरी की फ़िल्म बैड न्यूज़ ने पिछले शुक्रवार को रिलीज़ हुई थी और फ़िल्म ने काफ़ी बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। फ़िल्म के ट्रेलर देखकर ही अंदाज़ा लग गया था कि फ़िल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी।
Bad News की कहानी
फ़िल्म की कहानी भी काफ़ी इंटरेस्टिंग हैं इसमें सलोनी ( तृप्ति डिमरी ) जो कि एक मोरकी स्टार सेफ बनने और इंटरनेशनल डिश बनाने का सपना हैं। इसी बीच सलोनी को अखिल चढा (विक्की कौशल ) से प्यार हो जाता हैं।
कुछ ही समय में दोनों का तलाक भी हो जाता हैं फ़िर सलोनी के लाइफ में गुरबीर पन्नू ( एमी वर्क ) की एंट्री होती हैं । एक ही रात को सलोनी दोनो के साथ रात गुजरती हैं और वो प्रेग्नेंट हो जाती हैं।
बच्चे के बाप को लेकर सलोनी कंफ्यूज रहती हैं फिर वो अखिल और गुरबीर दोनों को पैटरनिटी टेस्ट करवाने को कहती हैं टेस्ट से पता चलता हैं कि सलोनी की प्रेग्नेंसी ‘हीट्रोपैटर्नल सुपरफेकेंडेशन’ का केस है और इसमें दोनों बच्चे का बाप हैं।
इसके बाद सलोनी किसके साथ रहेगी , बच्चे की कस्टडी किसके पास रहेगी ये सब जानने के लिए आपको फ़िल्म को थिएटर में जाकर देखना होगा।
बॉक्सऑफिस कलेक्शन
फ़िल्म ने बॉक्सऑफिस पर बहुत ही बढ़िया प्रदशर्न कर रही हैं अभी तक फ़िल्म सात दिनों में वर्ल्डवाइड 66 करोड़ का बिज़नेस कर लिया हैं। पहले सोमवार को काम काज़ी के दिनों में भी फ़िल्म ने 3.5 करोड़ फिर मंगलवार को 3.8 करोड़ का बिजनेस किया हैं।
हालांकि फ़िल्म का बजट क्या हैं ये तो रिवील नही हैं लेक़िन जिस तरह से कल्कि जैसी फ़िल्म के होते हुए फ़िल्म प्रदशर्न कर रही हैं उस हिसाब से ये फ़िल्म दूसरे हप्ते में 100 करोड़ तक का बिज़नेस कर सकती हैं।
हालांकि अगले शुक्रवार को हॉलीवुड फिल्म डेडपूल भी रिलीज़ हो रही हैं जिसके कारण इसकी कमाई प्रभावित हो सकती हैं क्योंकि डेडपूल का भी लोग इंतजार कर रहे हैं।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर कहे तो विकी कौशल की फ़िल्म ने काफ़ी बढ़िया चल रही हैं और आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। आपकी क्या राय हैं इस फ़िल्म को लेकर कृपया कमेंट करके अपनी राय ज़रूर शेयर करें।।