बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री और करीना कपूर की सास शर्मिला टैगोर ने अपनी बहू करीना की फ़िल्म क्रू को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा हैं की फ़िल्म की कहानी बिल्कुल बेतुकी हैं लेक़िन उन्होंने करीना, तब्बू और कृति सेनन बीच जो ट्यूनिंग की प्रशंसा किया हैं।
आइये जानते हैं क्या कहा हैं शर्मिला टैगोर ने
अभी के समय में फिल्मों की क्या प्रगति हुई हैं और किस तरह से महिलाओं को स्क्रीन पर पेश किया जाता हैं इसको लेकर शर्मिला टैगोर ने एक इंटरव्यू में खुलकर जबाब दिया हैं। उन्होंने उदाहरण के तौर पर अपनी बहू की हालिया रिलीज़ फ़िल्म क्रू का उदाहरण दिया।
उन्होंने बताया कि वैसे देखे तो फ़िल्म की कहानी बिल्कुल बेतुकी हैं लेक़िन फ़िल्म में जिस तरह से तीनों लड़किया तब्बू, कृति सेनन और करीना ने सामंजस्य बनाया हैं उसका उन्होंने तारीफ़ किया हैं। उन्होंने कहा कि कहा जाता हैं कि महिला ही महिला की दुश्मन होती हैं।
फ़िल्म दुकान आख़िर क्यों हैं बहुत ही ख़ास
लेक़िन फ़िल्म में जिस तरह से तीनों ने एक साथ अपने अपने काम को अंजाम दिया हैं एक नए प्लेन को उड़ाया हैं, तो एक नए तिज़ोरी को तोड़ रही हैं और जिस तरीक़े से तीनों के बीच आपसी सहमति हैं और वाकई क़ाबिले तारीफ़ हैं।
फ़िल्म को लेकर करीना ने क्या कहा
वही इस फ़िल्म को लेकर करीना कपूर ने कहा था कि फ़िल्म क्रू केवल मनोरंजन के लिए नही हैं बल्कि एक व्यावसायिक रूप से भी सफ़ल फ़िल्म हैं। इस फ़िल्म की सफ़लता से ख़ासकर महिलाओं को फिल्मों में बेहतरीन भूमिका और जगह दिलाने में मददगार साबित होगी।
आगे उन्होंने कहा कि फ़िल्म बॉक्सऑफिस पर काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया था और तीनों महिलाएं ने अपना अपना काम काफ़ी बेहतरीन तऱीके से किया हैं जिससे जो फ़िल्म निर्माता हैं वो भविष्य में और ज़्यादा महिला प्रधान फ़िल्म बनाने की कोशिश करेंगे।
क्या थी क्रू की कहानी
ये फ़िल्म इसी साल मार्च में रिलीज़ किया गया था जिसको राजेश ए कृष्णन के द्वारा निर्देशित किया गया था। ये फ़िल्म तीन महिलाओं के इर्द गिर्द घूमती हैं । क्रू एवीएसन पृष्ठभूमि पर आधारित इस फ़िल्म में करीना कपूर, तब्बू और कीर्ति सेनन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। तीनों ने फ़िल्म में एयर होस्टेस की भूमिका निभाई हैं।
तीनों अपनी ज़रूरत को पूरा करने के लिए स्ट्रगल करती हैं जिसका एक बड़ा कारण हैं कि कंपनी ने उनका पेमेंट नही किया हैं। हालांकि वो तीनों उसमें सफ़ल भी हो जाते हैं और उनकी लाइफ भी बिल्कुल बदल जाती हैं। यही हैं फ़िल्म की मुख्य कहानी।
इस फ़िल्म को बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क के द्वारा बनाई गई थी। इस फ़िल्म भारतीय बॉक्सऑफिस पर 100 करोड़ का बिजनेस किया था।
कुल मिलाकर देखें तो शर्मिला टैगोर ने फ़िल्म की आलोचना और तारीफ़ दोनों किया हैं। आपकी क्या राय हैं इस फ़िल्म को लेकर कृपया कमेंट ज़रूर करें।।