जॉन अब्राहम और सरवरी बाघ की Much Awaited फ़िल्म Vedaa का टीज़र इनके निर्माताओं के द्वारा रिलीज़ कर दिया गया हैं। इस फ़िल्म में जॉन के साथ साथ आपको सरवरी बाघ भी दिखाई देंगी। इस टीज़र को देखने के बाद पता चल रहा हैं कि ये एक Action पैक फ़िल्म हैं जिसमें अपने हक़ की लड़ाई लड़ी जा रही हैं।
जॉन अब्राहम और सरवरी बाघ का एक्शन
टीज़र में आपको सरवरी बाघ का कमाल का एक्शन देखने को मिलता हैं। सरवरी बाघ अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ते हुए नज़र आ रही हैं। इसी बीच जॉन अब्राहम की एंट्री होती हैं। उनका एक डायलॉग काफ़ी दमदार नज़र आ रहा हैं वो कहते हैं – मुझे झगड़ा करना नही आता हैं मुझे सिर्फ जंग लड़ना आता हैं। इसके बाद उनके दुश्मन एक्टिव हो जाते हैं और उनका पता लगाते हैं। जॉन के दुश्मन उनसे उनके बारे में पूछते हैं तू हैं कौन, फिर जॉन ज़बाब देते हैं – बाप
उसके बाद शुरू होती हैं जंग जिसमें जॉन सरवरी बाघ के रक्षक के रूप में ख़तरनाक एक्शन करते दिख रहे हैं। वो अपने दुश्मनों को एक सलाह देते नज़र आ रहे हैं। वो कहते हैं तेरे पास मात्र दो रास्ते हैं- सुलह या फ़िर जंग
विलेन के रोल में दिखेंगे अभिषेक बनर्जी
इस फ़िल्म में बेहतरीन एक्टर अभिषेक बनर्जी विलेन के रोल में नज़र आने वाले हैं। ट्रेलर में उनका काम काफ़ी बेहतरीन दिख रहा हैं। उनके काम को देखते हुए ऐसा लग रहा हैं कि इस फ़िल्म में वो कुछ नया और शानदार, दमदार काम करने वाले हैं।
रीज़नल फिल्मों में नुक़सान का कारण
वेदा कास्ट
वेदा में जॉन के साथ साथ सरवरी बाघ, अभिषेक बनर्जी, तमन्ना भाटिया, आशीष विद्यार्थी जैसे मज़े हुए कलाकार मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं। इस फ़िल्म में पहली बार जॉन के साथ सरवरी बाघ स्क्रीन शेयर कर रही हैं।
वेदा Releasing Date कन्फर्म
सूत्रों के अनुसार ये फ़िल्म इसी साल 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। इस फ़िल्म को जाने माने डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया हैं।
लगभग 18 महीने बाद जॉन की वापसी
एक्टर जॉन अब्राहम लगभग डेढ़ साल के बाद वेदा स वापसी कर रहे हैं इससे पहले जॉन ने शाहरुख खान की सुपर हिट फिल्म पठान में विलेन के रोल में दिखाई दिए थे और दर्शकों के दिलों पर राज किया था।
टीज़र के बाद दर्शक बेसब्री से इस फ़िल्म का इंतजार कर रहे हैं। उनका एक्साइटमेंट लेवल काफ़ी बढ़ गया हैं। लेक़िन अभी लंबे वक्त तक इंतजार करना होगा।
क्या आपने वेदा का टीज़र देखा हैं अगर आपने देखा हैं तो कृपया कमेंट ज़रूर करें आपको कैसी लगी ?