शाहरुख खान की डंकी का ट्रेलर हुआ रीलीज़। तोड़ सकती हैं सारे रिकार्ड्स

ravi

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म डंकी का ट्रेलर रीलीज़ कर दिया हैं हैं लगभग 3 मिनट के इस ट्रेलर में आपको बहुत कुछ देखने को मिलता हैं। ट्रेलर आपको हँसती हैं रुलाती हैं और बहुत ही मज़ेदार हैं। जवान और पठान के बाद इस साल शाहरुख की ये तीसरी फ़िल्म हैं जो 21 दिसंबर को रीलीज़ के ये तैयार हैं।

शाहरुख दिखेंगे अलग अलग अवतार में

जवान की तरह ही डंकी में भी शाहरुख खान आपको अलग अलग अवतार में दिखेंगे। फ़िल्म में आपको शाहरुख दो डिफरेंट लुक में नज़र आएंगे। फ़िल्म में शाहरुख खान के साथ साथ तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विकी कौशल और विक्रम कोचर जैसे कलाकार दिखाई देंगे। इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया हैं राजकुमार हिरानी और प्रोड्यूसर हैं राजकुमार हिरानी और गौरी खान।

Dunki Trailer

डंकी की कहानी

फ़िल्म की कहानी की बात करें तो हरदयाल सिंह ढिल्लों यानी कि हार्डी ( शाहरुख खान) अपने दोस्तों से मिलने पंजाब जाता हैं। मनु, सुखी, बगु और बल्ली ये चार दोस्त हैं जो पंजाब के एक गांव में रहते हैं इन्ही से मिलने के लिए हार्डी पंजाब आता हैं। इन चारों का सपना होता हैं कि किसी तरह वो लंदन चला जाये ताकि अपने परिवार को एक अच्छी लाइफ दे सके।

लेक़िन इनलोगों को अंग्रेजी नही आती हैं जिसके कारण इन लोगों को बीजा नही मिल पाता हैं ये लोग अंग्रेजी सीखने की भी कोशिश करते हैं लेक़िन फ़िर भी इनको बीजा मिलता नही दिखाई देता हैं। अन्ततः ये लोग ग़ैर कानूनी तऱीके से लंदन जाने का प्लान करते हैं। यहां से फ़िल्म में एक ट्विस्ट और यू कहे कि थ्रिल आता हैं।

इस दरम्यान आपको काफ़ी कुछ देखने को मिलता हैं शाहरुख खान का एक्शन देखने को आपको मिलता हैं। काफ़ी परेशानी के बाद ये सब लोग आख़िर में लंदन पहुँच जाते हैं। ये फ़िल्म की मूल कहानी हैं ।

निष्कर्ष

फ़िल्म में आपको हर चीज़ देखने को मिलेगी, एक्शन, रोमैंस, थ्रिल और सबसे बड़ी बात इसमें शाहरुख के दो रोल देखने को मिलेगा जिसके बीच में लगभग 25 सालों का फ़र्क दिखाई देगा।।

कुल मिलाकर ट्रेलर काफ़ी शानदार हैं और राजकुमार हिरानी की फ़िल्म हैं तो लाज़बाब तो होगा ही। फ़िल्म अपनी कहानी से एक मैसेज भी देती हैं।

Share This Article
Leave a comment