हेल्लो फ्रेंड्स आज इस पोस्ट में बात करेंगे IPRS & T-SERIES को लेकर क्योंकि टी-सीरीज़ का IPRS का मेम्बरशिप लेने के बाद राइटर्स, कॉपोज़र्स और पब्लिशर्स के लिए काफ़ी ख़ुशी की बात हैं। अब इनलोगों को जो रॉयल्टी मिलती थी उनके गाने पर अब उसमें इज़ाफ़ा होना लाज़मी हैं।
आपको बता दे कि IPRS एक आर्गेनाईजेशन हैं जो ऑथर, म्यूजिक डायरेक्टर्स और पब्लिशर्स को रॉयल्टी प्रदान करती हैं। जब आप कोई गाना लिखते हो, कंपोज़ करते हो, या फ़िर पब्लिश करते हो तो IPRS उस गाने पर अलग अलग प्लेटफ़ॉर्म से रॉयलटी लेती हैं और फ़िर अपने मेंबर्स को उनके दिए हुए एकाउंट में रॉयल्टी के तौर पर समय समय पर भेजती रहती हैं। लेक़िन रॉयल्टी लेने के लिए आपको IPRS का मेंबर होना ज़रूरी हैं।
IPRS का मेम्बरशिप कैसे लें
हालांकि मैंने इसपर कई वीडियो भी बनाया हैं और साथ में ही कई आर्टिकल भी लिखा हैं। इसका मेंबर बनने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत होगी।
01. पैन कार्ड
02. आधार कार्ड
03. बैंक एकाउंट
04. ईमेल और फ़ोन नंबर
05. आपके गाने का पोस्टर
06. आपके गाने का लिंक
07. मेम्बरशिप फीस
08. पासपोर्ट साइज फ़ोटो
ऊपर दिए हुए डाक्यूमेंट्स आपके पास होना ज़रूरी हैं तभी आप मेंबर बन सकते हैं। मेंबर बनने के लिए आपको कही भी जाने के ज़रूरत नही हैं बस आपको अपने घर से ही ऑनलाइन अप्लाई करना हैं। इसके लिए आपको www.iprs.org पर जाना हैं
वहाँ आपको Become a member का कॉलम मिलेगा उसपर क्लिक करना हैं और फ़िर एक एक करके आपको सारे प्रोसेस को फॉलो करना हैं। सारे प्रोसेस के बाद आपको राइटर और कंपोजर के लिए 1200 रुपया और पब्लिशर के लिए 2200 का फ़ीस देना होगा। वेरिफिकेशन के लिए आपको मोबाइल पे ओटीपी आएगा जिसको सबमिट करना होगा।
फ़ॉर्म सबमिट होने के बाद क्या करें
सबमिट होने के 15 से 30 दिनों के भीतर आपको दिए हुए पते पर एक कुरियर आएगा उसमें आपके सारे डिटेल्स होंगे जिसको पढ़ने के बाद हर पेज़ पर आपको साइन करना होगा। साथ ही आई विटनेस के लिए घर के किसी सदस्य का साइन लेना होगा और उनका पैन और आधार कार्ड का कॉपी लगाकर वापस IPRS को वो डाक्यूमेंट्स भेजना होगा।
सब सही होगा तो आपको ईमेल और मोबाइल मैसेज के ज़रिए आपको बता दिया जाएगा कि आपका मेम्बरशिप कन्फर्म हो गया हैं। उसके बाद आपको IPI नंबर दे दिया जाएगा। आप ऊपर दिए वीडियो को देख के अच्छी तरह समझ सकते हैं।
रॉयल्टी मनी
पिछली बार IPRS की AGM मीटिंग में इस बात को मेंबर्स के द्वारा उठाया गया था कि उन्हें रॉयल्टी बहुत कम मिलती हैं जिसको लेकर मेंबर्स और जावेद अख़्तर के बीच काफ़ी बहस हुई थी। जावेद साहब ने बताया था कि अभी बहुत सारे म्यूजिक लेबल से IPRS का टाईअप नही हुआ हैं। जिसके कारण रॉयल्टी कम भेजी जा रही हैं।
उन्होंने आगे बताया कि हमारी बातचीत के साथ कई तरह स लड़ाई चल रही हैं आनेवाले समय में हमारा और ज़्यादा कंपनी के साथ टाईअप हो जाएगा।
इसी कड़ी में अब टी-सीरीज़ जैसी सबसे बड़ी कंपनी अब IPRS की मेंबर बन गई हैं इसका मतलब हैं कि अब पहले से कही ज़्यादा मेंबर्स को रॉयल्टी मिलने की संभावना हैं।
IPRS ने 2019- 2020 में लगभग 170 करोड़ रुपया रॉयल्टी के तौर पर जमा किया था । जैसे जैसे बड़े लेवल्स और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जुड़ रही हैं वैसे वैसे मेंबर्स को ज़्यादा फ़ायदा हो सकता हैं।
अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा और इससे संबंधित कोई सुझाव या सवाल हो तो आप कमेंट ज़रूर करें।।