बॉलीवुड की दो फिल्में गणपत और तेजस पर भारी खेसारीलाल की भोजपुरी फ़िल्म संघर्ष 2

ravi

इस हप्ते मुख्य दो बॉलीवुड की फिल्में टाइगर श्रॉफ की गनपत और कंगना रनौत की तेजस रीलीज़ हुई हैं सिनेमाघरों में। वही दूसरी तरफ़ भोपुरी सिनेमा के ग्लोबल स्टार खेसारीलाल यादव की फ़िल्म संघर्ष 2 भी रिलीज़ हुई हैं। लेक़िन जहाँ एक ओर बॉलीवुड की ये दोनों फिल्में बॉक्सऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल करती नही दिख रही हैं वही संघर्ष2 ने दर्शकों को अपनी तरफ़ खीचने में कामयाब रही हैं।

पहले वीकेंड में गणपत और तेजस रही फ़्लॉप

कँगना रनौत की फ़िल्म तेजस जो कि भारतीय वायुसेना के बहादुर पायलट तेजस की जीवनी से प्रभवित फ़िल्म हैं जिसमें भारतीय जवान की साहस, हिम्मत को पर्दे पर उकेडने की कोशिश की गई हैं। वही गणपत टाइगर की अवेटिंग फ़िल्म जिसमें टाइगर ने गरीबों का मसीहा बनकर लोगों का दिल जीतने की कोशिश की हैं लेक़िन दोनों फिल्में पहले वीकेंड पर कुछ कमाल नही कर पाई हैं। या यूं कहें तो पहले हप्ते में फ़िल्म फ़्लॉप साबित हो रही हैं।

जहाँ गणपत लगभग 200 करोड़ में बनाई गई हैं और तेजस 20 करोड़ की लागत से बनी हैं । 9 दिनों में गणपत मात्र 9 करोड़ का कलेक्शन किया हैं वही तेजस पहले दिन की कमाई मात्र 30 लाख के आसपास रही हैं।

संघर्ष 2 ऑफिसियल ट्रेलर

संघर्ष 2 का शानदार सफ़र

वही दूसरी ओर मात्र 1.5 करोड़ की लागत से बनी फ़िल्म संघर्ष 2 लोगों को सिनेमा हॉल तक आने को मज़बूर कर रही हैं। इससे पहले संघर्ष 1 ने भी सिंगल और मल्टीप्लेक्स में रिलीज़ हुई थी और भोजपुरी सिनेमा में तहलका मचा दिया था। फ़िल्म निर्माता रत्नाकर कुमार, निर्देशक पराग पाटिल और एक्टर खेसारीलाल यादव की तिकड़ी इस बार फिर से संघर्ष 2 के ज़रिए इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा रहे हैं।

वही इस फ़िल्म को वर्ल्डवाइड और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत किया हैं वही को-प्रोडूसर कुलदीप श्रीवास्तव और निवेदिता कुमार हैं। इस फ़िल्म की कहानी भोजपुरी के जानेमाने लेखक वीरू ठाकुर हैं जिन्होंने भोजपुरी में अभी कई सुपर हिट फ़िल्म लिख चुके हैं। अब वीरू ठाकुर एक नई पारी डायरेक्शन में अपनी पहली फ़िल्म महारानी से रखने जा रहे हैं । बहुत जल्द वीरू ठाकुर की बेहतरीन फ़िल्म राघव भी रिलीज़ होने वाली हैं।

जहाँ एक ओर अब भोजपुरी फिल्में अब बहुत कम ही सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाती हैं वही इस फ़िल्म ने जहाँ जहाँ रिलीज़ हुई हैं लोगों का काफ़ी बढ़िया रेस्पॉन्स रहा हैं वही इस फ़िल्म से खेसारी की बेटी कीर्ति यादव भी अपना एक्टिंग करियर की शुरुआत की हैं।

निर्माता रत्नाकर कुमार जोख़िम उठाने से नही डरते

आज साल में सैकड़ो भोजपुरी फिल्मों की घोषणा की जाती हैं लेक़िन उसमे से ज़्यादातर फिल्में बहुत सारी कारणों से बीच ने ही बंद हो जाती हैं। सबसे बड़ा कारण बजट का होता हैं । साथ ही इस इंडस्ट्री में एक दूसरे का टांग खिंचाई भी बहुत होती हैं ये भी एक मुख्य कारण हैं। अब जबकि कुछ बड़े स्टार को छोड़ दे तो ज़्यादातर फिल्मों का केवल सेटेलाइट राइट्स ही जाती हैं। वही एक उम्मीद सब्सिडी का बना रहता हैं।

इस सबके बावजूद रत्नाकर कुमार हमेशा रिस्क लेने से नही डरते हैं। भोजपुरी की भारी भरकम फिल्मों का निर्माण करते हैं। हालांकि वो काफ़ी मज़े हुए निर्माता हैं उन्हें बेहतर पता हैं कि लोगों को क्या चाहिए और कैसे मार्केटिंग करनी हैं। जिसका उदाहरण वो संघर्ष बनाकर और अच्छी ख़ासी कमाई करके दिखा दिया हैं।

इस सफ़लता पर निर्माता ने लोगों का दिल से शुक्रिया किया हैं और ये भोजपुरी सिनेमा के लिए खुशी की बात हैं इस तरह की फिल्में बन रही हैं जिसे देखने के लिए महिलाओं का भीड़ देखा जा रहा हैं जो 90 के दशक में भोजपुरी की माइलस्टोन फिल्में नदिया के पार, दगाबाज़ बालमा जैसी फिल्मों को देखने के लिए आया करती थी। वैसे भी आज सारे चैनल्स महिला प्रधान फिल्मों को ज़्यादा प्राथमिता देते हैं। रत्नाकर कुमार ने इस सफ़लता के लिए अपनी टीम का भी आभार व्यक्त किया हैं।

संघर्ष 2 कहानी और बजट

जैसा कि आपको पहले मैंने बताया हैं कि ये फ़िल्म भोजपुरी की एक बिग बजट फ़िल्म हैं बताया जा रहा हैं कि फ़िल्म डेड करोड़ के बजट में बनाया गया हैं। इस लिहाज़ से ये फ़िल्म भोजपुरी की बड़ी फ़िल्म हैं जिसमें बड़े स्टार्स कास्ट हैं साथ पूरी टीम प्रोफेशनल से भड़ी हुई हैं।

वही इस फ़िल्म की कहानी की बात करें तो ये एक साफ़ सुथरी फ़िल्म हैं जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता हैं ये फ़िल्म समाज के बुराई पर आधारित फ़िल्म हैं जिसे हर किसी को देखना चाहिए। इस फ़िल्म की शूटिंग गोरखपुर के साथ साथ दुबई और बैंकॉक में कई गई हैं। फ़िल्म में खेसरी लाल एक साथ कई खलनायको से लोहा लेते दिखेंगे।

संघर्ष 2 स्टार कास्ट

इस फ़िल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो ग्लोबल स्टार खेसरी लाल के साथ, मेघा श्री,माही श्रीवास्तव, कृति यादव, सबा खान, सुशील सिंह, संजय पांडेय, विनीत विशाल अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, वर्णय मल्होत्रा, जे नीलम, रोहित सिंह (मटरू), पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय, अक्की, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव, ओपी कश्यप जैसे कलाकार इस फ़िल्म में काम किया हैं।

क्या आपने अभी तक संघर्ष 2 देखा हैं अगर हां तो कॉमेंट करके बताये आपको फ़िल्म कैसी लगी।।

Share This Article
Leave a comment