बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जिनकी फ़िल्म ब्रह्मास्त्र ने अच्छा बिज़नेस किया हैं बॉक्स-ऑफिस पर। वो रोमांटिक और कॉमेडी फिल्में ज़्यादा करते हैं। लेक़िन उन्होंने एक सवाल के ज़बाब में अपने करियर को लेकर बयान दिया हैं कि रणबीर कपूर अब नही करेंगे रॉम-कॉम फिल्में ( Ranbir Kapoor will no longer do rom-com films) रॉम-कॉम का मतलब हैं रोमांस और कॉमेडी। तो आइए जानते हैं इस पोस्ट में कि उन्होंने आने फ्यूचर करियर को लेकर क्या कहा हैं।
लव रंजन की फ़िल्म आख़िर रोमांटिक फ़िल्म होगी
रणबीर कपूर हाल ही में आलिया भट्ट से शादी के बाद पिता बने हैं। उन्होंने कहा कि लव रंजन की फ़िल्म आख़िरी फ़िल्म होगी जो इस जॉनर की जिसमें रोमांस और कॉमेडी देखने को मिलेगा। इस फ़िल्म का नाम अभी फाइनल नही हैं। इस अपकमिंग फ़िल्म की सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा हुई थी। रणबीर ने कहा कि अब धीरे धीरे उम्र बढ़ रही हैं जिसके कारण वो अब इस तरह की फ़िल्म नही करना चाहते हैं।
रणबीर हाल ही में रेड सी इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में शिरकत किये थे और वहाँ उन्होंने अपने अपकमिंग फ़िल्म को लेकर ये बातें कही। उन्होंने कहा कि उम्र बढ़ रही हैं जिसके कारण वो रॉम कॉम फिल्में अब नही करेंगे। इस बयान पर लोगों का कहना था कि ये सही नही हैं क्योंकि वो समय के साथ साथ वो और जवान होते जा रहे हैं।
अब बॉलीवुड से स्टारडम ख़तम हो रहा हैं – परेश रावल
रणबीर के करियर में रॉम-कॉम फिल्में ज़्यादा
रणबीर कपूर अपने पूरे करियर में ज़्यादा रोमांटिक और कॉमेडी फिल्में ही किया हैं। उनकी अबतक की जितनी फिल्में रही हैं वो रोमांस और कॉमेडी से सजी रही हैं। चाहे जग्गा जासूस हो, ये जवानी दीवानी ऐसे बहुत सारी फिल्में हैं जो इस जॉनर की फिल्में हैं। लेक़िन अब वो इस तरह की फिल्में नही करना चाहते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण उन्होंने अपनी बढ़ी उम्र को बताया हैं। अभी वो चालीस साल के हो गए हैं।
लव रंजन की फ़िल्म 2023 में होगी रिलीज़
उनकी आने वाली फ़िल्म जिसे लव रंजन निर्देशित कर रहे हैं ये अनटाइटल्ड फ़िल्म अगले साल 8 मार्च को रिलीज़ हो सकती हैं। जिसको लेकर रणबीर ने कहा कि ये आख़िरी फ़िल्म होगी इस जॉनर की। लेक़िन दर्शक अभी उन्हें इस तरह के फ़ैसले से परहेज़ करने को कह रहे हैं। अब आगे देखते हैं कि क्या होता हैं।
क्या आप उनको रॉम- कॉम फिल्मों में देखना कहते हैं या आप उनके फ़ैसले के साथ हैं कृपया कमेंट करके ज़रूर बताये।।