Liger के एक्टर विजय देवरकोंडा से मनी लांड्रिंग मामले में ED ने की घंटो पूछताछ,

ravi

साउथ के सुपर स्टार एक्टर विजय देवरकोंडा से हैदराबाद में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ किया हैं। इसका खुलासा ख़ुद एक्टर ने भी किया हैं। आइये जानते हैं पर विस्तार से।

फ़िल्म liger के एक्टर Vijay Devarkonda से हैदराबाद में काफ़ी देर ED ने पूछताछ किया हैं इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने किया हैं। उन्होंने कहा कि फ़ेमस होने की भी कीमत चुकानी पड़ती हैं। उन्होंने क़ानून का सम्मान करते हुए ED के सामने पेश हुए और उनसे बहुत कुछ पूछा गया, जिसका उन्होंने ज़बाब दिया हैं। उन्होंने आशा जताई कि शायद अब ED उन्हें नही बुलायेगा।

ED हाल में ही रिलीज़ फ़िल्म Liger के लिए मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में छानबीन कर रहा हैं। ऐसी सिलसिले में बुधवार को एक्टर को बुलाया गया था और उनसे पूछताछ किया गया। एक्टर से फ़िल्म बनाने के लिए धन की उगाही और माइक टायसन और दूसरे एक्टर को किये गए भुगतान को लेकर भी पूछताछ किया गया।

vadh

फ़िल्म के डायरेक्टर से 12 घंटे तक पूछताछ

बता दे कि काफ़ी दिनों से लाइगर के लिए धन उगाही, और इसमें इन्वेस्ट करने वालों के बारे में ED छानबीन कर रही हैं। जिसको लेकर पिछले महीने इस फ़िल्म के डायरेक्टर पूरी जगन्नाथ से लगभग 12 घंटे तक पूछताछ किया था । डायरेक्टर के साथ उनके बिज़नेस पार्टनर चार्मी कोर से भी पूछताछ किया गया था

कांग्रेस के नेता बक्का जुडसन ने किया था शिकायत

कांग्रेस के नेता बक्का जडसन ने इस फ़िल्म में इन्वेस्ट को लेकर शिकायत किया था उसके बाद से ED ने इस मामले की छानबीन कर रही हैं। उन्होंने शिकायत में कहा था कि इन्वेस्टर को अपने काले धन को सफ़ेद करने का ये बहुत ही आसान ज़रिया था। जांच एजेंसी को शक हैं कि कई बड़ी कंपनियों ने फ़िल्म मेकर के एकाउंट में पैसे ट्रांसफर किया था। इसी को लेकर फ़िलहाल ED जांच कर रही हैं।

लाइगर बुरी तरह फ़्लॉप रही थी

फ़िल्म में लगभग 125 करोड़ रुपया इन्वेस्ट किया गया था। ये फ़िल्म मुख्यतः स्पोर्ट्स पर आधारित थी इस फ़िल्म की शूटिंग लास वेगास में शूट की गई थी। फ़िल्म में पूर्व हेवीवेट चैंपियन रह चुके मायक टायसन को भी शामिल किया गया था। पैन इंडिया फ़िल्म होने के बावज़ूद भी फ़िल्म बुरी तरह फ़्लॉप हुई थी। फ़िल्म बॉक्स-ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। अपने कुल लागत की आधी भी कमाई नही कर पाई थी।

Share This Article
Leave a comment