बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी की शादी की चर्चा इन दिनों काफ़ी हो रही हैं। आथिया शेट्टी और के एल राहुल दोनो की शादी को लेकर एक्टर सुनील शेट्टी ने वेबसेरीज़ धारावी बैंक के लॉन्चिंग पे कहा कि दोनों की शादी बहुत जल्द ही होगी। हालांकि पहले एक्टर ने कहा था कि जब दोनों बच्चे तैयार होने तब शादी होगी।
पहले के एल राहुल के क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर भी कुछ कन्फर्म नही हो पा रहा था। लेक़िन अब वेबसेरीज़ के इवेंट के दौरान पैपराजी के साथ बातचीत करते हुए एक्टर ने कहा कि अब वर्ल्ड कप का शेड्यूल ख़त्म हो गया हैं तो अब बहुत ही जल्दी दोनों की शादी हो जाएगी।
आथिया शेट्टी की बात करें तो वो 2015 में बॉलीवुड में कदम रखा था फ़िल्म हीरो से, उसके बाद मुबारकां, नबाबजादे जैसी फिल्में कर चुकी हैं। उनको लास्ट 2019 में फ़िल्म मोतीचूर चकनाचूर ने देखा गया था।
अब जबकि आथिया के पिता ने हामी भर दिया हैं तो देखते हैं कि शादी कबतक होती हैं क्योंकि ऑफिशियली अभी तक कोई भी तारीख़ तय नही किया गया हैं। लेक़िन एक्टर के अनुसार बहुत ही जल्दी आथिया और के एल राहुल की शादी की जाएगी।।
क्रिकेटर के एल राहुल भारत के एक जाने माने बैट्समैन हैं जिन्होंने भारत के लिए कई बेहतरीन मैच खेला हैं और कई मैच में उन्होंने जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई हैं। वही आथिया शेट्टी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं हालांकि उन्होंने बॉलीवुड में कोई ख़ास मुक़ाम नही बना पाई हैं।
दोनों जोड़ी को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया हैं। जब उस समय सुनील शेट्टी से पूछा गया था तो उन्होंने बताया था कि राहुल अभी वर्ल्ड कप में बिज़ी हैं। उसके बाद ही कोई फ़ैसला किया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि जब बच्चे लोग तैयार हो जाएंगे तो शादी कर दी जाएगी।
कुछ दिन पहले ही एक इवेंट के दौरान दुबारा जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा की अब वर्ल्ड कप ख़त्म हो गया हैं और बहुत ही जल्दी दोनों की शादी की घोषण की जाएगी।