श्वेता तिवारी
04 अक्टूबर 1980
नमस्कार दोस्तो आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वेता तिवारी के बारे में। उत्तर प्रदेश की रहने वाली स्वेता ने किस तरह बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाया और बहुत सारी फिल्मों के साथ साथ टीवी शो और धारावाहिक में भी काम किया हैं साथ ही राजा चौधरी और स्वेता का आपसी विवाद भी काफी सुर्खियों में रहा हैं ।
श्वेता तिवारी बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जिनका जन्म 4 अक्टूबर 1980 को प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश में हुआ था। वह फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन इंडस्ट्री में भी काफी पहचान रखती हैं क्योंकि उन्होंने बहुत सारे बड़ी-बड़ी सीरियल में काम किया है जो काफी हिट भी रहा है।
श्वेता तिवारी टीवी की दुनिया में अपनी पहली सीरियल “कसौटी जिंदगी की” किया जिसके बाद वह काफी फेमस हुई और उन्हें प्रेरणा के नाम से भी जाना जाने लगा। श्वेता तिवारी मशहूर धारावाहिक टेलीविजन शो बिग बॉस के चौथे संस्करण की विजेता भी रही है।
कैसा हैं सोहा अली खान का निजी जीवन ?
श्वेता का निजी जीवन
श्वेता सरयुपारिन ब्राह्मण हैं। लेकिन उनकी परवरिश सपनों की नगरी मुंबई में हुई। शायद आप नही जानते होंगे स्वेता अपने सपने को पूरा करने के लिए काफी काफी कम उम्र लगभग 11 वर्ष की उम्र में ही पांच सौ रुपए मासिक वेतन पर एक ट्रैवेल एजेन्सी में काम करना शुरू कर दिया था।
श्वेता ने मात्र 18 साल की उम्र में भोजपुरी फिल्मों के कलाकार राजा चौधरी के साथ शादी किया था। वैसे ये शादी ज़्यादा सफल नहीं रही। राजा चौधरी और स्वेता का अक्सर झगड़ा हुआ करता था इसके बाद श्वेता ने राजा का साथ छोड़ दिया और नौ साल साथ रहने के बाद दोनों का 2007 में स्वेता ने तलाक़ ले लिया।।
उसके बाद 2010 में स्वेता ने अभिनेता अभिनव कोहली को झलक दिखला जा के मंच से डेट करना शुरू किया। और तीन साल के प्रेम संबंध के बाद 2013 में अभिनव कोहली से शादी की थी।
श्वेता के दो बच्चे हैं
श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी जिससे श्वेता की एक बेटी है, जिसका नाम पलक है। कोर्ट के आदेशानुसार पलक श्वेता के पास ही रहती है। वहीं दूसरी शादी के बाद श्वेता और अभिनव कोहली का एक बेटा है , जिसका नाम रेयंश कोहली है। रेयांस का जन्म 27 नवंबर को शौर्य चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में हुआ।
श्वेता का फ़िल्मी सफ़र
श्वेता अभिनीत फ़िल्म
2004- मदहोशी (तबस्सुम)
2004- आबरा का डाबरा (शिवानी)
2009- अपनी बोली अपना देश (पंजाबी)
2010- बेनी और बबलू (शीना)
2011- बिन बुलाए बाराती (रोजी)
2011- मिले न मिले हम (मेहमान रोल)
2012- मैरिड टू अमेरिका (पत्नी की भूमिका)
2012- येद्यान्ची जत्रा (मराठी)
2012- सल्तनत (उर्दू- पाकिस्तानी फ़िल्म)
श्वेता का धारावाहिक सफ़र
श्वेता ने कई हिट धारावाहिक में काम किया हैं नीचे श्वेता अभिनीत धारावाहिक के नाम हैं
श्वेता अभिनीत धारावाहिक
2001 – कसौटी जिन्दगी की (प्रेरना शर्मा)
2006 – नच बलिए
2008 – जाने क्या बात हुई (आराधना)
2009 – इस जंगल से मुझे बचा
2010 – बिग बॉस सीजन 4
2011 – अदालत (रेवती नागपाल)
2011 – सजन रे झूठ मत बोलो (अर्चना)
2011 – कामेडी सर्कस का नया दौर (होस्ट)
2011 – परवरिश (स्वीटी)
2013 – झलक दिखला जा- 6
2014 – बाल वीर (परी)
बेटी पलक माँ के नक्शे कदम पर
श्वेता तिवारी ने पहली शादी के बाद एक बेटी को जन्म दिया था जो अब 16 साल की हो गई है। उनकी बेटी पलक अब बड़ी होने पर अपनी मॉम के ही नक़्शे कदम पर चल रही है। पलक सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हो रही और अक्सर इन्स्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं। इनका रिश्ता मां-बेटी से ज्यादा दोस्ती का है।
आज हमने इस पोस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वेता तिवारी के बारें में बात किया हैं उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा। आप स्वेता तिवारी के बारें में क्या सोचते हो , क्या वो आपकी फेवरेट एक्टर हैं कमेंट करके ज़रूर बताएं।
अगर बॉलीवुड में आप भी इंट्रेस्ट रखते हो और अपना करियर बनाना चाहते हो , साथ ही कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हो, हम आपके सरे सवालों का जबाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।
आप हमारे यूट्यूब चैनल पे बॉलीवुड करियर से सम्बंधित वीडियो देख सकते हो और इंस्टाग्राम पे जल्दी अपने सवालों का जबाब पा सकते हो।
रवि यू. यादव
जय हिंद