आज इस पोस्ट में IPRS ( Indian Performing Right Society के बारे में बात करेंगे। कैसे आप IPRSका मेम्बरशिप ले सकते हो। अगर आप एक राइटर हो, कंपोजर हो, या पब्लिशर हो तो आप मेम्बरशिप ले सकते हो, और कैसे घर बैठे आप रॉयल्टी प्राप्त कर सकते हो ?
IPRS क्या हैं ?
Indian Performing Right Society एक आर्गेनाईजेशन हैं जो राइटर, कंपोजर और पब्लिशर को उनके क्रिएशन के लिए रॉयल्टी देती हैं समय समय पर। जब भी आप कुछ लिखते हो, कंपोज़ करते हो या पब्लिश करते हो और वो गाना जहाँ जहाँ जिस जिस प्लेटफॉर्म पे स्ट्रीम होता हैं वहाँ से IPRS रॉयल्टी कलेक्ट करती हैं और आपको आपके दिए हुए बैंक एकाउंट में ट्रांसफर करती हैं।
IPRS का मेंबर कैसे बनते हैं ?
IPRS का मेंबर बनने के लिए आपको राइटर, म्यूजिक कंपोजर या पब्लिशर होना ज़रूरी हैं। और आपका क्रिएशन किसी भी प्लेटफार्म पर release होना चाहिए। साथ में आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो बैंक एकाउंट और आपके release गाने पे आपका नाम जो आपके डॉक्यूमेंट पर हैं अंकित होना ज़रूरी हैं। तभी आप मेंबर बन सकते हो।
Membership लेने के लिए कैसे अप्लाई करें ?
IPRS का मेंबर बनने के लिए आपको IPRS के ऑफिसियल website www. iprs. gov.in पर जाना होगा वहाँ आपको become a member पे क्लिक करना होता हैं और step by step सारा फॉर्म भरना होता हैं । आपके सारे Documents Upload करना होता हैं। ईमेल और फ़ोन नंबर जो आप हमेशा use करते हो देना होता हैं साथ मे बैंक details भरना होगा उसके बाद आपको indivisual के लिए 1200 और publisher के लिए 2200 ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। पेमेंट होने के बाद आपको आपके मोबाइल और ईमेल पे confimation आ जायेगा। आप फॉर्म भरने के लिए ऊपर क्लिक करें वो आपको मेरे चैनल पे जो वीडियो अपलोड हैं कि फॉर्म कैसे भरे वहाँ ले जाएगा। और आप वहाँ उस वीडियो को देखे बड़ी ही आसानी से फॉर्म भर सकते हो। और कोई दिक्कत हो तो आप हमारे instagram, पे कांटेक्ट कर सकते हो।
फॉर्म भरने के बाद क्या करें ?
फ़ॉर्म भरने के बाद आपको कुछ नही करना हैं आपको wait करना हैं। 15 दिनों के अंदर आपको एक कुरियर आपके दिए हुए पते पे आपयेगा। उसमें कुछ पेपर्स होगा जिसमें आपको sign करना हैं और एक eyewitnes का sign करके फॉर्म को IPRS में जमा करना होगा। बस इतना करने के बाद 15 दिनों के अंदर आपको मेल आ जायेगा जब आपका membership confirm हो जाएगा।
लेकिन आपका membership कार्ड आने में समय लग सकता हैं लेकिन आपको अगर IPI number मिल जाता हैं तो आपको जो भी आपने गाना लिखा हैं compose किया हैं या पब्लिश किया हैं उसके अनुसार आपको रॉयल्टी मिलेगी।।
Note – IPRS से संबंधित और ज़्यादा जानकारी के लिए आप हमारे YouTube Channel Bollywood Help Center को Subscribe कर सकते हों जहाँ बॉलीवुड में करियर बनाने से संबंधित बहुत सारा वीडियो आपको मिलेगा।
धन्यवाद