ओटीटी प्लेटफार्म और अपने प्रोजेक्ट के लिए प्रोड्यूसर कैसे ढूढ़े ?

ravi

हेलो दोस्तों स्वागत हैं आप सबका हमारे इस ब्लॉग पे। आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि किन किन तरीकों से आप अपने प्रोजेक्ट खासकर OTT प्लेटफार्म के लिए प्रोड्यूसर को ढूंढ सकते हो।

जब से हमारे देश में कोविड19 का प्रवेश हुआ और लॉकडाउन लगाया गया तो हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री पूरी तरह से ठप पड़ गई। यहाँ तक कि हर इंडस्ट्री को बंद कर दिया गया। पूरे देश में क्या दुनिया में लगभग लॉकडाउन लगाया गया। लोगों को घर से निकलना बंद हो गया। सारे काम धंधे पूरी तरह से बंद हो गया। लोग घर मे रहने को मजबूर हो गए।

HOW TO REGISTER YOUR STORY & SONG ONLINE OR OFFLINE IN 2020 ?

उसी समय OTT प्लेटफार्म का विस्तार हुआ। लोगों को घर पे समय व्यतीत करने का एक बेहतरीन साधन मिला। कई बड़ी बड़ी फिल्में OTT पर रिलीज़ की गई। आज OTT का बहुत ही बड़ा मार्किट हो गया हैं। बहुत सारे प्लेटफार्म आज उपलब्ध हैं जहाँ हर रोज़ नए नए प्रोजेक्ट को स्ट्रीम किया जाता हैं।

छोटे प्रोड्यूसर के लिए ये एक बेहतर ऑप्शन साबित हो रहा हैं। बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ साथ छोटे प्रोड्यूसर भी इस प्लेटफार्म पे काफ़ी एक्टिव हो रहे हैं। अनगिनत प्रोजेक्ट चल रहे हैं और न जाने कितने लाइन में हैं।

अब सवाल उठता हैं कि आप किस तरह अपने प्रोजेक्ट के प्रोड्यूसर ढूंढ सकते हैं ?

वैसे तो बहुत सारे रास्ते हैं प्रोड्यूसर को ढूढ़ने का लेकिन आज यहाँ कुछ रास्ते में बताने जा रहा हु जो बहुत ही कारगर रास्ते हैं जिसे अपनाकर आप भी अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए प्रोड्यूसर को राजी कर सकते हैं।

How to get producer for Ott projects

चैनल और OTT प्लेटफार्म के ज़रिए

अगर आप एक राइटर हैं और आपके पास अच्छी कहानी हैं जो मार्केट के लिए एकदम फ्रेस हैं जो कही से कोई कॉपी पेस्ट नही किया गया हैं तो ये रास्ता सबसे बढ़िया और प्रमाणित रास्ता हैं किसी प्रोड्यूसर को तैयार करने के लिए।

आप अपने कहानी को Screenwriters Association से रजिस्टर कराए और फिर आप जिस OTT प्लेटफार्म पे जाना चाहते हो उसको आप अपने कहानी को मेल करें। आज हर प्लेटफार्म का ईमेल आपको उसके वेबसाइट पे मिल जाएगा। मेल में आप अपने PDF फ़ाइल को Attach करें और Respectfully मेल करें।

मेल में आप अपने बारे में संछिप्त में बताए साथ मे आप अपना मोबाइल नंबर भी ऐड करें। मेल करने के बाद आपको इंतज़ार करना हैं क्योंकि बहुत सारा मेल हर रोज उनके पास जाता हैं जिसकी वजह से ज़बाब आने में देरी हो सकता हैं। आपको सात से पंद्रह दिन तक भी लग सकता हैं।

अगर आपकी कहानी वाकई नई और फ्रेस होगी तो 99% चांस हैं कि आपको Approval मिल सकता हैं। जब एक बार अप्रूवल मिल जाएगा तो फिर आपको प्रोड्यूसर ढूढ़ने की भी ज़रूरत नही हैं। प्रोड्यूसर ख़ुद आपको एप्रोच करेगा।

बहुत सारे केस में OTT प्लेटफार्म खुद भी प्रोड्यूस करने के लिए तैयार हो जाता हैं। लेक़िन ये तभी संभव हैं जब आपका Concept पूरी तरह Extra Ordinary हो।

एक बार आपके हाथ में Approval Letter आ जाता हैं तो उसके Behalf पे बहुत सारे निर्माता आपके साथ काम करने को तैयार हो जाएंगे।

02. फ्रेस औए नई स्टोरी (Unique And New Concept)

ये दूसरा सबसे बेहतर रास्ता हैं जिसके ज़रिए आप प्रोड्यूसर को आसानी से तैयार कर सकते हो अपने किसी भी प्रोजेक्ट के लिए। यहाँ तक कि अगर आपकी कहानी वाकई नई हैं कोई कॉपी नही हैं तो आपको प्रोड्यूसर ख़ुद भी आपको approach करेगा और आपको आपकी मनचाही फीस भी देगा।लेकिन शर्त ये हैं कि जिस स्टोरी के लिए आप प्रोड्यूसर लाना चाहते हो वो मार्केट के लिए बिल्कुल नया होना चाहिए तभी आपको कोई भी प्रोड्यूसर मिलेगा।

अगर कहानी को तोड़ मरोड़ के लिखा गया हैं तो आप कभी भी अच्छे और बड़े प्रोड्यूसर को तैयार नही कर सकते हैं और न हो प्रोफेशनल काम कर सकते हैं।

फिर भी चांस हैं कि आपको निर्माता मिल जाये लेकिन वो प्रॉपर और प्रोफेशनल नही होगा। या तो वो बिल्कुल unprofessional होगा या नया होगा। इस तरह का प्रोजेक्ट अगर बन भी जाता हैं तो आप एक प्रोफेशनल प्रोजेक्ट नही बना सकते हैं। इसमें आपको कई तरह की परेशानी भी आएगी।

A. बीच में पैसे की कमी की वजह प्रोजेक्ट में देर होना

B. मज़बूरन नए और unprofessional लोगों के साथ काम करना

C. प्रोजेक्ट को रिलीज़ या बेचने में दिक्कत आना

D. C ग्रेड टाइप में गिना जाना

how-to-get-producer-for-ott-platform-any-projects

03. सोशल मीडिया के माध्यम से

ये भी एक कारगर तरीका हैं अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए निर्माता ढूढ़ने का क्योंकि आज हर बड़ा निर्माता यू कहे हर कोई आज सोशल प्लेटफार्म का उपयोग करता हैं। आप अगर सक्षम हैं तो आप एक टीज़र बना के भी सोशल प्लेटफार्म पे डाल सकते हो और निर्माता को टैग या सेंड भी कर सकते हो। अगर उन्हें कुछ नया लगा तो वो तैयार हो सकते हैं।

या फिर आप डायरेक्ट निर्माता को मेल, इंस्टाग्राम, ट्विटर पे भी अपनी बात बता सकते हैं और उनको अपने प्रोजेक्ट के लिए राजी कर सकते हैं। इसके लिए आपको उनको फॉलो करना होगा और अपनी कहानी के बारे में बताना होगा। हा लेकिन पूरी कहानी को कभी भी सोशल प्लेटफार्म पे शेयर न करें। अगर भेजना हो तो मेल ही करें। क्योंकि ये वैध माना जाता हैं। लेक़िन भेजने से पहले अपने कहानी ज़रूर रजिस्टर कराए।

इसका फायदा ये होगा कि कभी भी अगर आपने किसी को कहानी बताया हैं और वो आपके कहानी पे बिना आपकी सहमति के काम करता हैं तो आप उसपर क्लेम कर सकते हो। ऐसा कई बार हुआ भी हैं। अगर ऐसा आपके साथ होता हैं तो SWA ( Screen writers Association ) आपके लिए फाइट करेगी अगर आपकी कहानी वहाँ रजिस्टर हैं तो और आपको हर्ज़ाना भी दिला सकती हैं अगर ये साबित हो जाता हैं कि कहानी आपकी हैं तो।

तो ये तीन सबसे बेहतर और आसान तरीका हैं अपने किसी भी प्रोजेक्ट के लिए निर्माता को ढूढ़ने में। तो आज इस पोस्ट में हमने जाना कि किसी भी प्रोजेक्ट के लिए आप किस तरह निर्माता को तैयार कर सकते हो। मैंने तीन तरीके बताया हैं आपको जो अच्छा लगा हो आप उस तरीके से अपने प्रोजेक्ट के लिए प्रोड्यूसर ढूंढ सकते हो।

उम्मीद करता हु की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको इन तीनों में सबसे बेहतर तरीका कौन लगता हैं कृपया कमेंट करके ज़रूर बताये।

Share This Article
Leave a comment