Best Free Editing Software For Video Editing. How To Download Editing Software ?

ravi

                                                            Free Editing Software

नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कौन सा सॉफ्टवेयर फ्री और बेस्ट हैं एडिटिंग के लिए। क्योंकि आज जब से इंटरनेट सस्ता हुआ हैं हर कोई कुछ न कुछ ऑनलाइन काम करके अर्निंग करना चाहता हैं चाहे वो यूट्यूब हो या कोई और प्रोजेक्ट । और कोई भी प्रोजेक्ट हो अगर वो वीडियो प्रोजेक्ट हैं तो एडिटिंग करना ज़रूरी होता हैं । तो आइये जानते हैं फ्री और बेस्ट एडिटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में । 

Best Free Editing Software For Video Editing. How To Download  Editing Software ?
Free Editing Software

Free and Paid Editing सॉफ्टवेयर

वैसे तो बहुत सारा सॉफ्टवेयर हैं जिसे आप फ्री में एडिटिंग के लिए उपयोग कर सकते हो और आप एक प्रोफेशनल एडिटिंग कर सकते हो। लेकिन फ्री सॉफ्टवेयर का अपना कुछ लिमिटेशन भी होता हैं जैसे वॉटरमार्क, और बहुत से टूल्स जो कि एक पेड सॉफ्टवेयर में आप यूज़ कर सकते हो वो आप फ्री वाले सॉफ्टवेयर में यूज़ नही कर सकते हो।। लेक़िन आप फ्री सॉफ्टवेयर के साथ भी आप अच्छी एडिटिंग कर सकते हो। लेकिन एक प्रोफेशनल एडिटर प्रोफेशनल काम करने के लिए कभी भी फ्री सॉफ्टवेयर यूज़ नही करता हैं। 

मैं भी आपको नही sugget करूँगा की आप फ्री सॉफ्टवेयर को use करो। हा आप शुरू में जब आप एडीटिंग ख रहे हो तो आप करो लेक़िन जब आप एक प्रोफेशनल काम करो तो आपको पेड सॉफ्टवेयर को ही use करना चाहिए। क्योंकि फ्री वाले में आपके sequrity का भी ख़तरा होता हैं।

फ्री और  Paid Software में क्या फ़र्क़ हैं ?

अगर हम बात करें एडिटिंग सॉफ्टवेयर की तो प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर Final Cut Pro जो नंबर वन पर हैं उसके बाद Avid और Premiere Pro हैं ये तीनों Recognised Software हैं जो कि न केवल इंडिया में बल्कि पूरे विश्व में इसका उपयोग प्रोफेशनल एडिटिंग के लिए किया जाता हैं। 
हालांकि ये एक Paid सॉफ्टवेयर हैं लेक़िन Piaracy के कारण इसको भी आप मात्र 300 रुपये से 500 रुपये देकर Pirated Version आप Install करवा सकते हो। जो कि पूरी तरह अवैध हैं। लेक़िन जब से FCP X आया हैं तबसे कुछ फर्क देखने को मिलता हैं। जैसे कि FCP 7 जो काफ़ी सालों से उपयोग किया जा रहा हैं उसमें Pirated Version और Original में कोई फ़र्क़ नही होता हैं। लेक़िन FCP X में फ़र्क़ हैं ।
Original में जितने टूल्स और Plugin हैं वो आप Pirated में Use नही कर सकते हो। ये बात हो गई प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर जो कि मार्केट में Use किया जाता हैं।
अब बात करते हैं फ्री सॉफ्टवेयर की जिसे आप फ्री में यूज़ कर सकते हो। ऐसे बहुत सारा सॉफ्टवेयर हैं जिसे आप एडिटिंग के लिए यूज़ कर सकते हो। लेक़िन इसमें जैसा कि मैंने ऊपर बताया हैं इसमें आपको वो Freedom नही मिलता हैं जो कि एक Paid Software में मिलता हैं। और ये काफ़ी Complex भी होता हैं ये User Friendly नही होता हैं। साथ ही इसमें Water Mark मिलेगा जिसे हटाने के लिए या तो कुछ Plugin Use करना होगा या बहुत लंबा प्रकिया से गुजरना होगा । या फिर इसको आपको ख़रीदना पड़ेगा।।
Best Free Editing Software For Video Editing. How To Download  Editing Software ?

                                                     how to download free editing software

Top Ten  Free एडीटिंग सॉफ्टवेयर

01. Shortcut
02. Blender
03. Lightworks
04. Openshot
05. Avidemux
06. Hitfilm Express
07. Invideo
08. Davinchi Resolve
09. iMovie
10.VSDC 

ये सारे सॉफ्टवेयर Windows, Apple, and Linux को सपोर्ट करता हैं।


                                                Film & Video Editing

उपर्युक्त सॉफ्टवेयर को कैसे सीखें ?

किसी भी सॉफ्टवेयर को सीखने के लिए सबसे पहले उस सॉफ्टवेयर के Interface को समझना बहुत ज़रूरी हैं। अगर आपने Interface को समझ लिया तो आप बहुत जल्दी उस सॉफ्टवेयर को सिख सकते हो। साथ मे आपको बार बार प्रैक्टिस करना होगा तभी आप सिख सकते हो। उसके लिए सारे सॉफ्टवेयर का Tutorials youtube पे आपको मिल जाएगा। आप वहाँ से देखके बहुत ही आसानी से सिख सकते हो। लगभग हर एडिटिंग सॉफ्टवेयर का वीडियो टुटोरिअल्स यूट्यूब पे मिल जायेगा  अगर आपने लगातार प्रैक्टिस किया तो एक हप्ते में आप काफ़ी अच्छे से इसपर काम कर सकते हो।

Software Download कैसे करें ? How to download software ?

किसी भी Software जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हो उसे आप Goodgle पे सर्च करो और आप जिस Opeating के लिए Download करना  चाहते हो उसे सलेक्ट करें और फिर Instruction को फॉलो करके  डाऊनलोड कर सकते हो। 
ओवरऑल अगर हम बात करे फ्री एडिटिंग सॉफ्टवेयर की तो बहुत सारा सॉफ्टवेयर हैं जिसे आप Use कर सकते हो। लेकिन अगर आप प्रोफेशनल एडीटर बनना चाहते हो तो आपको FCPX, FCP7, ज़रूर सीखना चाहिए क्योंकि बाकी कोई भी सॉफ्टवेयर Officially Professional Editing के लिए यूज़ नही किया जाता है।।
Conclusion
मैंने इस आर्टिकल में एडिटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में बेसिक  जानकारी देने की कोशिश किया हैं कि किस तरह आप दस फ्री एडिटिंग सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते और अपने किसी भी प्रोजेक्ट को एडिट कर सकते हो । उम्मीद करता हूँ अगर इस पोस्ट से हेल्प हुआ हो तो कमेंट ज़रूर करें और बताये अगर कोई प्रॉब्लम हो तो हम उसका समाधान अपने पोस्ट के ज़रिये करने कि कोशिश करेंगे। 
धन्यवाद 
रवि य. यादव 

Share This Article
Leave a comment