लॉकडाउन के बाद अंतिम द फाइनल ट्रूथ से सलमान खान और आयुष शर्मा की धमाकेदार वापसी

ravi

पिछले लगभग दो सालों से कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था। लेकिन पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार के आदेश के बाद एक बार फ़िर से महाराष्ट्र के सारे थियेटर्स खुल गया हैं। इसके बाद सलमान खान और आयुष शर्मा की अंतिम द फाइनल ट्रुथ से धमाकेदार वापसी होने जा रही हैं।

आज शाम को छह बजे मुम्बई में मेगा इवेंट के दौरान ट्रेलर किया जाएगा लांच

आज शाम को छह बजे अंतिम का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। मुम्बई में एक मेगा इवेंट किया जा रहा हैं जिसमें फ़िल्म के सारे स्टार्स के साथ साथ मीडिया और दर्शकों को भी आमंत्रित किया गया हैं। इन सब के बीच फ़िल्म के ट्रेलर को लांच किया जाएगा।

इतना ही नही फ़िल्म के ट्रेलर को मुम्बई इवेंट के साथ साथ नागपुर, इंदौर, और गुरुग्राम में पीवीआर पे एक साथ स्क्रीनिंग किया जाएगा। इस इवेंट के लिए काफ़ी दर्शकों को भी आमंत्रित किया गया हैं जो इस क्षण का आनद उठा सकते हैं।

Antim Trailer Release

सलमान खान ने दिया ट्वीट करके इसकी जानकारी

काफ़ी दिनों से इस फ़िल्म के लिए दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे हालांकि इस इंतज़ार पे पूर्णविराम लगते हुए आज सलमान ख़ान ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया जिसमें बताया कि आज शाम 06.00 बजे। उन्होंने एक लिंक भी यूट्यूब का शेयर किया हैं जिसके जरिये आप देख सकते हो।

इस ट्वीट के बाद दर्शकों में काफ़ी खुशी का माहौल हैं क्योंकि काफ़ी दिनों से फैंस इंतज़ार कर रहे थे। क्योंकि इस फ़िल्म का बहुत पहले से इंतज़ार था। लॉकडाउन के कारण फ़िल्म को काफ़ी समय से रोक के रखा गया था क्योंकि फ़िल्म के डायरेक्टर महेश मांजरेकर ने कहा था कि ये फ़िल्म थिएटर में ही देखने लायक हैं। जिसके कारण अब जब थिएटर ओपन होने लगे हैं तो अब फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जा रहा हैं।

अंतिम रीमेक हैं मराठी फ़िल्म मुलशी पैटर्न का

अंतिम एक एक्शन ड्रामा फ़िल्म हैं जो रिमेक हैं एक मराठी फ़िल्म जो 2018 में आई थी। फ़िल्म का नाम था मुलशी पैटर्न, इसी फ़िल्म का रीमेक किया गया हैं हिंदी में। मुलशी पैटर्न के जो डायरेक्टर थे प्रवीण तरडे। अब हिंदी रीमेक के लिए प्रवीण तरडे ने फ़िल्म को लिखा हैं। मुलशी पैटर्न में गैंगेस्टर के करैक्टर राहल्या को प्ले किया था ओम भुटकर ने जो हिंदी में आयुष शर्मा प्ले कर रहे हैं। वही उपेंद्र लिमये ने विठल गोडबोले इंसपेक्टर का चरित्र निभाया था जो सलमान खान राजवीर के रूप में निभा रहे हैं।

सनक फ़िल्म समीक्षा

फ़िल्म की कहानी

फ़िल्म की कहानी फ़्लैश बैक से शुरू होती हैं जिसमें राहुल्या (आयुष शर्मा) कैसे एक गैंगेस्टर बन जाते हैं वही दिखाया गया हैं। राहुल्या के पिता जो एक किसान हैं जिनको मज़बूर किया जाता हैं उनकी ज़मीन बेचने को। इस घटना से राहुल्या काफ़ी आहत होता हैं और उसे लगता हैं कि उसके परिवार की इज़्ज़त चली गयी हैं। उसके बाद उनके पिता एक बिल्डर के यहाँ वॉचमैन की नौकरी करने लगते हैं।

लेक़िन एक दिन उनकी ग़लती के कारण बिल्डर की गाड़ी को नुक़सान पहुचता हैं जिसके कारण उन्हें अपमानित करके नौकरी से निकाल दिया जाता हैं। कहानी आगे बढ़ती हैं एक दिन राहुल्या एक ठीकेदार को पिटाई करता हैं और वो मर जाता हैं क्योंकि उसने उनके पिता के साथ बदतमीज़ी किया था और उनको गली दिया था।

इस घटना के बाद वहाँ के लोकल गैंगेस्टर राहलुया को गैंग जॉइन करने के लिए कहता हैं और राहुल्या और उसका दोस्त गैंग जॉइन कर लेता हैं। कुछ समय बीतने के बाद और गैंगेस्टर के साथ काम करने के बाद राहुल्या को पता चलता हैं कि वही लोकल गैंगेस्टर ने उनके पिता को मज़बूर कर दिया था ज़मीन बेचने को।

उसके बाद राहुल्या उसको भी मार देता हैं और ख़ुद गैंग को चलाने लगता हैं। गैंगेस्टर की हत्या के बाद गैंग के अंदर ही लड़ाई शुरू हो जाती हैं। ऐसी बीच इंस्पेक्टर राजवीर (सलमान खान) की एंट्री होती हैं। इंसपेक्टर जब आपस में लड़ते देखता हैं तो वो सोचता हैं ये सारे गैंगेस्टर आपस में ही लड़ते लड़ते बिना कुछ किये ख़त्म हो जाएंगे।

आगे राहुल्या अपना एक दोस्त बनाता हैं और अपना गन उसको दे देता हैं और वो प्रधान मज़दूर की बेटी से शादी करना चाहता हैं लेक़िन प्रधान की बेटी ये कहते हुए मना कर देती हैं कि वो एक गैंगेस्टर हैं। फ़िर राहुल्या अपने परिवार से मिलता हैं जो इस इज़्ज़तदार परिवार की तरह जीवन यापन कर रहे हैं।

लेक़िन राहुल्या का पिता जो एक शरीफ़ इंसान हैं राहुल्या के काम से नफ़रत करता हैं वो कहते हैं कि उसके काम के कारण उसका जीना हराम हो गया हैं। इधर सारे विरोधी गैंग राहुल्या को मारने के ये एकजुट हो जाता हैं तथा उसके गैंग के बहुत सारे लोग मारे जाते हैं जिससे वो काफ़ी कमजोर पड़ जाता हैं।

यहाँ से फ्लैशबैक खत्म होता हैं जहाँ राहुल्या अपने विरोधी गैंग से अपने आप को बचाने की कोशिश करता हैं। लेक़िन उसका अपना दोस्त जिसे वो गन दिया था वही उसको मार देता हैं। राहुल्या के मौत की ख़बर सुनकर उनके पिता खुश होते हैं और कहता है अब मेरा बेटा गैंगेस्टर नही हैं।

कब होगी फ़िल्म रीलीज़

अंतिम इस साल 26 नवंबर को zee studio के द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज़ किया जाएगा। फ़िल्म को सलमान खान प्रोडक्शन ने बनाया हैं और महेश मांजरेकर ने निर्देशित किया हैं। फ़िल्म में मुख्य भूमिका में आयुष शर्मा, सलमान खान और महिमा मकवाना हैं।

निष्कर्ष

अंतिम एक गैंगेस्टर के इर्द गिर्द घूमती हुईं फ़िल्म हैं जिसकी कहानी काफ़ी अच्छी हैं क्योंकि ये एक रीमेक फ़िल्म हैं जो पहले ही हिट हैं। इससे पहले सलमान खान की राधे आयी थी जो स्टोरी के नाम पर कुछ भी नही थी केवल स्टार के नाम पे वेबकूफ बनाया गया था। ये फ़िल्म आयुष शर्मा के करियर की एक बेहतरीन फ़िल्म साबित हो सकती हैं क्योंकि सेंटर भूमिका में वही हैं। कुल मिलाकर इस फ़िल्म से सलमान ख़ान एक बार फ़िर वापसी कर सकते हैं।

धन्यवाद

Share This Article
Leave a comment