मुम्बई रेव पार्टी में NCB का छापा पकड़े गए बॉलीवुड स्टार के बेटे, पूछताछ ज़ारी

ravi

कल शनिवार को NCB ने मुम्बई से गोवा जा रही क्रूज़ पे छापा मारकर लगभग 13 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया हैं। गिरफ़्तार किये गए लोगों में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन को भी गिरफ़्तार कर लिए गया हैं। इस रेव पार्टी में लगभग 600 हाई प्रोफाइल लोग शामिल थे।

गिरफ़्तार तीन लोगों का मेडिकल टेस्ट

अरेस्ट किये गए लोगों में से तीन को रविवार को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया हैं। शनिवार को देर रात को NCB ने छापे मारकर आर्यन के साथ साथ 13 और लोगों को हिरासत में ले लिया। उसके बाद मुम्बई स्थित एनसीबी के कार्यालय लाया गया।

उसके बाद तीन लोगों को मेडिकल जांच के लिए टीम लेकर गयी। जिसमें आर्यन के साथ मुनमुन धामेचा और अरबाज़ मर्चेंट शामिल हैं।

ये पार्टी पूरी तरह हाई प्रोफाइल पार्टी थी। इस पार्टी के लिए एक टिकट 80000 से लेकर 100000 रुपये तक कि थीं। पार्टी में ड्रग्स से लेकर म्यूजिक हर चीज़ की व्यवस्था थी।

गुप्त सूचना से एनसीबी को पहले से थी भनक

इस रेव पार्टी के बारे में एनसीबी को पहले से पता था। उसके बाद इनके कुछ अधिकारी ने टिकट लेकर क्रूज़ पर गए थे। जब देर रात पार्टी शुरू हुई तो ये अधिकारी छापा मारा और 13 लोगों को हिरासत में ले लिया।

मीडिया के अनुसार इस ऑपरेशन को जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े ने बख़ूबी अंजाम दिया। उन्होंने बड़ी चालाकी से टीम के साथ यात्री बनकर क्रूज़ पर सवार थे। जब देर रात शिप बीच समुद्र में पहुची तो पार्टी शुरू हो गयी।

उसके बाद NCB के अधिकारी एक्टिव हो गए और ऑपरेशन को अंज़ाम देते हुए लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया। एनसीबी के द्वारा ये पहली बार किसी क्रूज़ पर छापेमारी की गई हैं। इस क्रूज़ की ओपनिंग भी हाल ही में हुई हैं और ऐसे ओपनिंग सेरेमनी में कई सेलेब्रिटीज़ भी परफॉर्म किया था।

पार्टी के लिए की गई थी पूरी प्लानिंग

इस पार्टी की पूरी तैयारी की गई थी जिसमे तीन दिनों तक पार्टी होनी थी। इस पार्टी में बॉलीवुड फैशन इंडस्ट्री से लेकर बिज़नेस से जुड़े लोग शामिल थे। बताया जा रहा हैं ये शिप शनिवार को रवाना होनेवाली थी और चार अक्टूबर को मुम्बई वापस होने वाली थी।

इस पार्टी में पहले दिन दीपेश शर्मा परफॉर्म करने वाले थे इसके लिए पार्टी में कई तरह के डीजे की व्यवस्था की गई थी जिसमें स्टेन कोलेव, डीजे बुल्ज़ाई, डीजे कोहरा, और मोरक्कन कलाकार कायज़ा के साथ भी परफॉर्मेंस होने वाली थी।

एनसीबी हैं काफ़ी एक्टिव

जबसे सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या किया हैं तभी से NCB काफ़ी ज़्यादा एक्टिव हैं। कई बार रेव पार्टी पे छापा मारा गया हैं जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारें पकड़े गए हैं। बहुत लोगों से पूछताछ भी की गई। कई सितारों पर अभी भी केस चल रहा हैं।

इसके बावजूद भी इस तरह के रेव पार्टी बंद होने का नाम नही हैं। लेक़िन जिस तरह से NCB एक्टिव दिख रही हैं इस तरह के पार्टी करने वाले अब बच नही पाएंगे।

इस तरह कब पार्टी को लेकर आपका क्या मत हैं कमेंट करके ज़रूर बताये।

जय हिन्द

धनयवाद

Share This Article
Leave a comment