बिग बॉस 15 के प्रीमियर की शुरआत, सलमान खान की धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ

ravi

भारत का सबसे लम्बा चलने वाला टीवी शो बिग बॉस 15 का आगाज़ आज रात 9.30 से कलर्स टीवी पे हो रही हैं। इस शो के सारे प्रतिभागियों के चयन हो चुका हैं। इस बार भी सलमान खान ही इस शो को होस्ट कर रहे हैं।

धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ होगा कंटेस्टेंट का इंट्रोड्यूस

बिग बॉस 15 के जितने भी प्रतिभगी हैं वो एक बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ इंट्रोड्यूस किये जायेंगे। जिसमे जय भानुशाली, उमर रियाज़, करण कुंद्रा, डोनल बीस्ट, तेजस्वी प्रकाश, और आकाश सिंह बारी बारी से परफॉर्म करेंगे।

सलमान खान के लिए ये दसवां सीज़न हैं

बिग बॉस की शुरुआत 2006 में शुरू किया गया था। ये शो बिग्ग ब्रदर शो से इंस्पायर्ड शो हैं जो डच टीवी शो था । इस शो की शुरुआत सबसे पहले सोनी टीवी पर किया गया था। बाद यानी कि दूसरे शो से इसे कलर्स टीवी पे शुरू किया गया था जो आजतक चल रहा हैं।

ये शो भारतीय टीवी शो के इतिहास में चलनेवाला सबसे लंबा शो हैं। पहले शो के विजेता राहुल राय थे और इस शो को अरशद वारसी ने होस्ट किया था ।

सलमान खान इस शो को चौथे सीज़न से होस्ट करना शुरू किया था और आजतक कर रहे हैं केवल बीच मे छठे और आठवें शो को वो होस्ट नही कर पाए थे। पिछले साल इस शो के 14वें सीज़न में रुबीना दिलाइक ने जीत हासिल किया था।

वही सीज़न 13 के विनर स्वर्गीय सिद्धार्थ शुक्ला रहे थे। जिनका हाल ही में हार्ट अटैक के कारण देहांत हो गया था। ये शो काफ़ी हिट शो रहा हैं जिसके कारण अब ये शो कई भाषाओं में प्रसारित किया जाता हैं। इस शो में शिल्पा शेट्टी, अमिताभ बच्चन, संजय दत्त और फराह खान भी दिखाई दिया था।

बिग बॉस OTT के विनर भी दिखाई देंगे

बिग बॉस 14 के बाद बिग बॉस ओटीटी की भी शुरुआत की गई थी। जिसमें दिव्या अग्रवाल विनर रही थी। अब सीज़न 15 में बिग बॉस ओटीटी के शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल भी शामिल हो रहे हैं। आज के प्रीमियर नाईट काफ़ी धमाकेदार होने वाली हैं।

सीज़न 15 का थीम जंगल हैं

इस बार का बिग बॉस का थीम जंगल हैं क्योंकि ये सलमान खान के हिट गाना ” जंगल हैं आधी रात है लगने लगा हैं डर” पे आधारित हैं। कंटेस्टंट को भी जंगल जैसी फीलिंग होगी और उन्हें जंगल में ही अपने गेम खेलने होंगे।

शो की शुरुआत भी सलमान के परफॉर्मेंस के साथ होगी। सलमान खान और करिश्मा कपूर की ही फ़िल्म बीबी नंबर वन के गाने जंगल हैं आधी रात हैं पर सलमान खान और उनके साथ बच्चे भी परफॉर्म करेंगे।

सलमान अपनी फ़िल्म का प्रमोशन भी करते दिखाई देने वाले हैं वो जल्दी ही अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग करके विदेश स्व वापस आये हैं।

असीम रियाज़ की खिंचाई फिर से देखने को मिलेगा

वैसे तो सलमान खान सीज़न 13 से ही असीम रियाज़ की खिंचाई कर रहे हैं और इस बार भी ये सब देखने को मिलेगा । इस बार असीम रियाज़ अपने बड़े भाई उमर रियाज़ को छोड़ने साथ आनेवाले हैं।

जो भी हो पिछली बार इस शो को लेकर काफी बॉयकॉट किया गया था। nepotism के नाम पर काफ़ी विरोध किया गया था। उसके बाद ये कहा जा रहा था कि इस बार इस शो पे इसका काफ़ी असर पड़ेगा।

हालांकि शो पे ज़्यादा असर नही दिखा। अब इस बार फिर से आज इस शो के प्रीमियर के साथ शुरुआत हो गई हैं। इस बार का शो भी काफ़ी रोमांचक होनेवाला हैं। क्या आप बिग बॉस को पसंद करते हैं। कृपया कमेंट करके ज़रूर बताये। बिग बॉस के updtaes हम आपके साथ शेयर करते रहेंगे।

जय हिन्द

धन्यवाद

Share This Article
Leave a comment