हो जाइए तैयार अक्षय कुमार की फ़िल्म अतरंगी रे होगी OTT पर रीलीज़

ravi

अभी हाल में ही महाराष्ट्र सरकार के द्वारा जब पूरे महाराष्ट्र में सिनेमा हॉल को खोलने की अनुमति दी गई तो, बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार ने खुशी जताई। बहुत सारे स्टार ने ट्वीट भी किया।

उसके दो दिनों के अंदर लगभग 25 फ़िल्मो को रीलीज़ करने की एक एक करके रीलीज़ करने की घोषणा की गई। जिसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की भी आनेवाली सात फिल्में हैं।

लेक़िन अब बताया जा रहा हैं कि अक्षय कुमार की “अतरंगी रे” OTT पर ही रीलीज़ की सकती हैं। क्योंकि एक इंटरव्यू देते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि OTT एक बेहतर माध्यम साबित हो सकता हैं।

अतरंगी रे को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हैं

एक तरफ़ जहाँ अक्षय कुमार की आनेवाली फ़िल्म पृथ्वीराज, रक्षाबंधन,सूर्यवंशी, बच्चन पांडे का जहाँ रीलीज़ डेट की घोषणा कर दी गयी हैं वही अतरंगी रे का रीलीज़ डेट की कोई घोषणा नही की गई हैं। जिसके कारण इस फ़िल्म को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं कि फ़िल्म कहा रीलीज़ की जाएगी ओटीटी पे या थिएटर में।

अतरंगी रे को लेकर अक्षय कुमार ने दिया बयान

जहाँ फ़िल्म के रीलीज़ को लेकर असमंजस बनी हुई हैं वही मिस्टर कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा कि सच बताऊ तो अतरंगी रे को थिएटर में रिलीज़ करने की अभी कोई बात नही हैं। हम अभी भी विचार कर रहे हैं कि फ़िल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ करनी चाहिए या OTT पर।

उन्होंने आगे कहा कि अतरंगी रे की जो कहानी हैं वो इससे पहले न सुनी गई हैं और न ऐसे विषय पर फिल्में बानी हैं। डायरेक्टर आंनद एल राय और मेरे लिए ये एक महत्वपूर्ण विषय हैं की फ़िल्म को किस किस मंच पे रीलीज़ किया जाए।

हालांकि मेरे हिसाब से OTT एक बेहतर माध्यम साबित हो सकता हैं इस फ़िल्म के लिए जो आजकल देखा जा रहा हैं।

48 घंटे के अंदर हुई 25 फिल्मों के रीलीज़ डेट की घोषणा

अतरंगी रे की रिलीज़ कई बार टल चुकी हैं

जैसा कि आपको पता होगा इस फ़िल्म को ऐसी साल अगस्त में रिलीज़ किया जाने वाला था। लेक़िन कई वजहों स्व फ़िल्म के रीलीज़ को टाल दिया गया था। अतरंगी रे एक क्रॉस कल्चर लव स्टोरी फ़िल्म हैं ये पूरी तरह से एक रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म हैं। जिसे डायरेक्ट किया हैं आनंद एल राय ने।

फ़िल्म ने सारा अली खान देखेंगी डबल रोल में

इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के साथ साथ एक्टर धनुष भी दिखाई देंगे। वही सारा अली खान इस फ़िल्म में डबल रोल करती नज़र आएंगी।

OTT पे रीलीज़ के पीछे की क्या हैं वजह

जैसा कि खुद अक्षय कुमार ने अपने इंटरव्यू में कहा हैं कि इस फ़िल्म का विषय बिल्कुल अलग हैं ऐसी कहानी अभी तक नही सुनी गई हैं। तो हो सकता हैं कि फ़िल्म के मेकर्स इस फ़िल्म को ज़्यादा लोगों तक पहुचना चाहते हो।

OTT से बढ़िया माध्यम कुछ भी नही हो सकता ज़्यादातर लोगों तक फ़िल्म को पहुचाने के लिए। क्योंकि भले ही सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति मिल गयी हैं लेक़िन अभी भी देश से कोरोना पूरी तरह ख़त्म नही हुआ हैं।

जिसके कारण बहुत सारे लोग अभी भी थिएटर में जाने से परहेज़ करते हैं। तो ये भी एक बड़ा कारण हो सकता हैं ओटीटी पर रीलीज़ की प्लानिंग का।

लेक़िन अक्षय कुमार के बयान के सिवा अभी तक कोई भी ऑफीशियल घोषणा नही की गई हैं फ़िल्म को लेकर। लेक़िन ज़्यादतर चांस हैं फ़िल्म को ओटीटी पर ही रीलीज़ किया जा सकता नहीं।

अतरंगी रे के अलावा अक्षय कुमार की एक और फ़िल्म रक्षाबंधन भी रीलीज़ होगी इसे भी आनंद एल राय ने ही डायरेक्ट किया हैं। दोनों एक्टर और डायरेक्टर की ट्यूनिंग भी काफ़ी अच्छी रही हैं।

फ़िल्म कही भी किसी भी मंच पे रीलीज़ हो, जो भी अक्षय कुमार को फॉलो करते हैं वो फ़िल्म को ज़रूर देखना चाहेंगे। तो आप क्या सोचते हो फ़िल्म कहा रीलीज़ होनी चाहिए ? कृपया कमेन्ट करके ज़रूर बताये।

ऐसी तरह के बॉलीवुड अप्डेट्स और करियर सपोर्ट के ये आप हमारे इस ब्लॉग वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं। साथ ही अगर आप वीडियो देखना पसंद करते हो तो आप हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं। किसी भी पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें इंस्टाग्राम पे भी मैसेज कर सकते हैं।

जय हिंद

धन्यवाद

Share This Article
Leave a comment