48 घंटे के अंदर 25 फिल्मों के रिलीज़ की हुई घोषणा, बहुत सी फिल्मों का नाम भी आपने नही सुना होगा,पूरी फ़िल्म की लिस्ट देखें

ravi

कोरोना की धीमी पड़ चुकी रफ़्तार के बाद अब हालत लगभग सामान्य होने लगे हैं इसी को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने पूरे महाराष्ट्र में थियेटर्स को खोलने की अनुमति दिया हैं ताकि बॉलीवुड को जो नुक़सान पिछले डेढ़ सालों से जो हो रहा हैं उसे काफ़ी हद तक कम किया जा सके।

तब से बॉलीवुड में एक बार फ़िर से हलचल शुरू हो गयी हैं धीमी पड़ी रफ़्तार फिर से तेज़ हो गयी हैं। एक दो नही 25 से अधिक बडे बडे स्टार्स की फ़िल्मो को रीलीज़ करने की घोषणा की गई हैं। तो आइए जानते हैं कौन कौन सी फिल्में हैं जो रिलीज़ की जाएगी ।

01. सूर्यवंशी

बॉलीवुड के तीन बड़े स्टार अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह की बिग बजट फ़िल्म “सूर्यवंशी” के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने इसको रिलीज़ करने की घोषणा कर दी हैं। इस फ़िल्म को इस दीवाली पे रिलीज़ की जाएगी सिनेमाघरों में। हालांकि इस फ़िल्म को लेकर इससे पहले भी रिलीज़ की घोषणा की गई थी लेक़िन कोविड की वजह से इसे रिलीज़ नही किया गया। लोगों में बजी इस फ़िल्म को लेकर काफ़ी क्रेज़ हैं।

02. राधेश्याम

साउथ के सुपर स्टार और बाहुबली प्रभास की की फ़िल्म “राधेश्याम” के रिलीज़ की भी घोषणा कर दी गयी हैं। इस फ़िल्म को 14 जनवरी यानी कि मकरसंक्रांति के अवसर पे सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। बाहुबली के बाद से प्रभास से लोगों को कुछ अलग ही उम्मीद हैं राधेश्याम को लेकर।

03. पृथ्वीराज

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी कि अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म “पृथ्वीराज” को भी 21 जनवरी को रिलीज़ करने की घोषणा कर दी गयी हैं। इस फ़िल्म को लेकर करनी सेना ने धमकी भी दिया था और काफ़ी विवाद भी हुआ था।

04. लाल सिंह चड्डा

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “लाल सिंह चड्डा” को अगले साल 2022 में वेलेंटाइन डे के अवसर पे रिलीज़ की जाएगी। फ़िल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान दिखाई देंगी।

05. जायेशभाई जोरदार

यशराज प्रोडक्शन की फ़िल्म “जायेशभाई जोरदार” को 25 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की घोषणा कर दी गयी हैं। फ़िल्म में रणवीर सिंह और शालिनी पांडे की जोड़ी दिखाई देंगी।

06. बच्चन पाण्डे

अक्षय कुमार की फ़िल्म “बच्चन पाण्डे” को 04 मार्च 2022 को सिनेमा घरों में रिलीज़ की जाएगी। इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के साथ कीर्ति सेनन ने काम किया हैं।

07. भुलभुलैया 2

सुपर हिट फ़िल्म भूलभुलैया के बाद “भूलभुलैया 2” भी रिलीज़ के लिए तैयार हैं इस फ़िल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने अभिनय किया हैं। इस फ़िल्म को अगले साल 25 मार्च 2022 को रिलीज़ की जाएगी।

08. शमशेरा

बॉलीवुड के यंग स्टार रणवीर कपूर, संजय दत्त, और वाणी कपूर अभिनीत फ़िल्म “शमशेरा” 18 मार्च 2022 को बॉक्सऑफिस पे रिलीज़ की जाएगी।

09. KGF चैप्टर 2

सुपर स्टार यश की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “KGF 2” जिसको लेकर लोगों में काफ़ी उत्सुकता हैं। इस फ़िल्म लेकर लोगों में काफ़ी क्रेज़ हैं। इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में 14 अप्रैल को रिलीज़ की जाएगी। इस फ़िल्म में यश के साथ साथ संजय दत्त और रवीना टंडन भी नज़र आएगी।

10. मेडे (Mayday)

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन, मेगास्टार अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह की फ़िल्म “मेडे” को 29 अप्रैल को प्रदर्शित की जाएगी। इस फ़िल्म में YouTube स्टार और कैरी मिनाती भी नज़र आने वाले हैं।

11. हीरोपंती 2

यंग और स्टाइलिस्ट स्टार टाइगर श्रॉफ की सुपर हिट फिल्म “हीरोपंती 2” को 6 मई को रिलीज़ की जाएगी। इस फ़िल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ तारा सुतारिया ने अभिनय किया हैं।

12. आदिपुरुष

टी-सीरीज़ की फ़िल्म “आदिपुरुष” जिसमें प्रभास और कीर्ति सेनन ने मुख्य भमिका निभाया हैं। इस फ़िल्म को गणतंत्र दिवस के अवसर पे रिलीज़ किया जाएगा।

13. रामसेतु

अक्षय कुमार की हिस्टोरिकल फ़िल्म “रामसेतु” को भी रिलीज़ करने की घोषण कर दी गयी हैं। अभिषेक शर्मा निर्देशित फ़िल्म रामसेतु को दीपावली की दिन प्रदर्शित किया जाएगा।

14. गणपत

टाइगर श्रॉफ और कीर्ति सेनन की फ़िल्म गणपत को क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ करने की घोषणा की गई हैं। ये फ़िल्म 23 दिसम्बर 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

15. फाइटर

डैशिंग स्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फ़िल्म फाइटर ऐसी फिल्म हैं जिसकी अभी शूटिंग भी शुरू नही की गई हैं। लेक़िन इसके रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी गयी हैं। ये फ़िल्म 26 जनवरी 2023 में रिलीज़ होगी।

16. विक्रम वेधा रीमेक

सैफ़ अली खान और ऋतिक रोशन की फ़िल्म “विक्रम वेधा रीमेक” 20 सितम्बर को रिलीज़ की जाएगी। इस फ़िल्म की भी शूटिंग अभी स्टार्ट होने को हैं।

17. बंटी और बबली 2

सुपर हिट फिल्म बंटी और बबली की पार्ट 2 यानी कि “बंटी और बबली 2” भी रिलीज़ के लिए तैयार हैं। इस फ़िल्म को 19 नवंबर 2021 को प्रदर्शित की जाएगी। इस फ़िल्म में सैफ़ अली खान और रानी मुखर्जी नज़र आनेवाले हैं।

18. सत्यमेव जयते 2

जॉन अब्राहम प्रोडक्शन की फ़िल्म “सत्यमेव जयते 2” जो ईद पे ही रिलीज़ होने वाली थी लेक़िन कोरोना के कारण रिलीज़ नही हो सकी। अब इस फ़िल्म को 26 नवंबर को प्रदर्शित की जाएगी।

19. फ़िल्म 83

क्रिकेट स्पोर्ट्स पे आधारित फिल्म “83” जिसको कबीर खान ने निर्देशित किया हैं और मुख्य भूमिका में रणवीर सिंह हैं। इस फ़िल्म को 25 दिसम्बर क्रिसमस के मौक़े पर रिलीज़ की जाएगी।

20. जर्सी

शाहिद कपूर की फ़िल्म ” जर्सी” भी रिलीज़ को तैयार हैं। ये फ़िल्म भी स्पोर्ट्स पे बेस्ड हैं। इस फ़िल्म को 31 दिसम्बर 21 को सिनेमाघरों में लगाई जाएगी।

21. तड़प

तेलगु की सुपरहिट फिल्म RX100 की हिंदी रीमेक फ़िल्म “तड़प” को 3 दिसम्बर 21 को बॉक्स ऑफिस पे दस्तक़ देगी। फ़िल्म में अहान शेट्टी और तारा सुतारिया ने अभिनय किया हैं।

22. नो मीन्स नो

गुलशन ग्रोवर की “नो मीन्स नो” जो काफ़ी दिनों से वेटिंग हैं। इस फ़िल्म को भी इसके निर्माता ने इस दीपावली पे रिलीज़ करने का एलान किया हैं।

23. पुष्पा

साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फ़िल्म “पुष्पा” भी रिलीज़ को तैयार हैं। इस फ़िल्म को क्रिसमस के मौक़े पर रीलीज़ करने की घोषणा हुई हैं। इस फ़िल्म में राश्मिका मंदना भी नज़र आनेवाली हैं।

24. रक्षाबन्धन

अक्षय कुमार अभिनीत फ़िल्म “रक्षाबंधन” जिसे आनंद एल राय डायरेक्ट किया हैं रिलीज़ को तैयार हैं। इस फ़िल्म को 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।

25. चंडीगढ़ करें आशिकी

आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर अभिनीत फिल्म “चंडीगढ़ करें आशिकी” को निर्माता ने 10 दिसम्बर 2021 को रिलीज़ करने की घोषणा की हैं।

वही प्रतीक गांधी की फ़िल्म भयावी भी रिलीज़ की जाएगी। ये फ़िल्म 1st अक्टूबर को रिलीज़ की जाएगी। हालांकि इस फ़िल्म के टाइटल को लेकर भी काफ़ी विवाद हो रहा हैं।

निष्कर्ष

तो इन तरह से आप देख सकते हो कि एक ही डेट पे कई फिल्में रिलीज़ की जाएगी। कोरोना के कारण थियेटर्स बंद था जिसकी वजह से फिल्में रिलीज़ नही की जा रही थी।

लेक़िन अब सिनेमाघर खुल जाने के बाद 2 दिनों के भीतर ही 25 से 26 फिल्मों को रिलीज़ करने की घोषणा कर दी गयी हैं। अब देखना ये होगा कि लाइन से इतनी सारी स्टारकास्ट फिल्में बॉक्स ऑफिस पे दस्तक देगी।

तो कौन कौन सी फ़िल्म बाजी मारेगी ये तो रीलीज़ के बाद पता चल पाएगा। हालांकि ये सारी फिल्में स्टार कास्ट फिल्में हैं जिसमे सबसे ज़्यादा अक्षय कुमार की फिल्में रीलीज़ होंगी।

तो आप इन सारी फ़िल्मो में से सबसे ज़्यादा किस फ़िल्म को लेकर एक्ससिटेड हैं कमेंट करके ज़रूर बताये।

धन्यवाद

Share This Article
Leave a comment