राजकुंद्रा की जमानत और घर आने के बाद शिल्पा शेट्टी का वायरल पोस्ट

ravi

लगभग दो महीने के बाद कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद शिल्पा शेट्टी के पति राजकुंद्रा घर लौट आये हैं। उनके आने के बाद शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पे एक पोस्ट किया हैं जो काफ़ी वायरल हो रहा हैं। तो आइए जानते हैं आख़िर क्या ऐसा कहा हैं शिल्पा ने ?

पोर्नोग्राफी के मामले में राजकुंद्रा को 50000 रुपये के मुचलके पे कोर्ट ने ज़मानत दे दिया हैं राजकुंद्रा पिछले 27 जुलाई से ही न्यायिक हिरासत में थे। आपको बता दे इस पहले भी राजकुंद्रा ने कई बार ज़मानत के लिए अर्जी दिया था जिसे खारिज़ कर दिया गया था ।

उसके बाद राजकुंद्रा ने 18 दिसम्बर को कोर्ट ने जमानत याचिका दायर किया और उन्होंने बयान दिया था कि मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा हैं। हालांकि कोर्ट ने उन्हें 50000 के मुचलके पर ज़मानत दे दिया हैं।

शिल्पा शेट्टी का वैष्णो देवी का पैदल यात्रा सुर्खियों में

जिस दिन मुम्बई पुलिस के क्राइम ब्रांच ने राजकुंद्रा और उनके साथी रायन थोर्प के ख़िलाफ़ कोर्ट में 1500 पेज़ का चार्जशीट दायर किया था उसी दिन शिल्पा ने वैष्णों देवी की पैदल यात्रा किया था। इस यात्रा को राज की रिहाई से भी जोड़ा गया और सोशल मीडिया में उन्हें काफ़ी ट्रोल भी किया गया।

शिल्पा शेट्टी का बयान जो शूर्खियो में रहा

शिल्पा शेट्टी ने राजकुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस से जुड़े मामले में अपना बयान दिया था कि उमेश कामत को फरवरी 20 में गिरफ़्तार किया गया था जो कि वियान इंडस्ट्री के साथ काम करता था।

शिल्पा ने आगे कहा कि जब वो इस बारे में राजकुंद्रा से बात किया तो राजकुंद्रा ने कहा की गहना वशिष्ठ और उमेश कामत अश्लील वीडियो बनाकर बेचा करता था और उससे मेरा कोई ताल्लूक नही हैं।

शिल्पा ने आगे बताया कि उन्हें आज तक पता नही था कि वियान कंपनी से होटशॉट के लिए जो अश्लील वीडियो बनाया जाता था वो प्रदीप बख्शी की कंपनी केनरिन को भेजा जाता था। शिल्पा ने बताया कि अपने काम मे बिजी होने को लेकर कभी मैंने राज से इस बारे में कोई बात नही किया।

साथ ही राज भी अपने काम के बारे में कभी नही बताते थे कि वो क्या काम करते हैं जिसके कारण मुझे आज तक इस बारे में कुछ भी पता नही था।

राजकुंद्रा ने हर रोज 8 लाख तक कि कमाई करते थे

राजकुंद्रा की गिरफ्तारी होने के बाद व्हाट्सएप चैट के ज़रिए ये पता चला था कि राजकुंद्रा की पोर्न फिल्म की मेकिंग के ज़रिए काफ़ी अच्छी कमाई होती हैं। पुलिस के अनुसार राजकुंद्रा हर रोज़ 8 लाख तक कि कमाई करते थे पोर्न फिल्मों की मेकिंग से।

राजकुंद्रा के ज़मानत के बाद शिल्पा का वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट

लगभग दो महीने बाद अपने पति राज को जमानत मिलने के बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट किया हैं और साथ में उस पोस्ट पे लिखा हैं कि ” इंद्रधनुष का होना ये साबित करता हैं कि एक बुरे तूफ़ान के बाद भी खूबसूरत चीज़े हो सकती हैं “

शिल्पा ने ट्विटर पर भी पोस्ट किया हैं और लिखा कि ” ऐसे बहुत से मौक़े आएंगे जो आपको ज़मीन पर धकेल देंगे, ऐसे समय में मैं विश्वास करती हूं कि आप सात बार गिरेंगे लेक़िन आठवी बार आप इतने मज़बूत हो जाएंगे कि आप खड़े रह सको,

इसके लिए विल पॉवर और बहुत साहस की ज़रूरत होती हैं। ऐसे समय आपके जीवन में आपको और मज़बूत बनाती हैं आप और भी ज़्यादा मोटिवेशन और डिटरमिनेशन के साथ वापस आते हैं।

शिल्पा का ये पोस्ट सोशल मीडिया में काफ़ी वायरल हो रहा हैं । आपको बता दे कि इस मामले में शिल्पा से भी पूछताछ किया था। हालाँकि शिल्पा ने पति के जेल जाने के बाद अकेली सी हो गयी थी लेक़िन वो हमेशा पॉजिटिव पोस्ट किया करती थी ताकि ख़ुद को मज़बूत बनाये रख सके।

निष्कर्ष

जिस तरह से शिल्पा ने राजकुंद्रा के कस्टडी में रहते हुए हमेशा पॉजिटिव पोस्ट करती रही हैं उससे हमे ये सीखने को मिलता हैं कि हालात कैसे भी हो, आपको हमेशा पॉजिटिव रहना चाहिए।

हालांकि राजकुंद्रा को अभी ज़मानत मिली हैं वो नई निज़ी मुचलके पे। लेक़िन आगे क्या होगा ये तो वक़्त के साथ पता चलेगा। आप क्या सोचते हैं राजकुंद्रा के ज़मानत को लेकर कमेंट करके ज़रूर बताये।।

धन्यवाद

Share This Article
Leave a comment