तीन दिनों के छापे के बाद एक्टर सोनू सूद पे 20 करोड़ रुपये का आयकर चोरी के आरोप के बाद सोनू सूद ने अपना पहला बयान दिया हैं और उन्होंने अपनी बात रखी हैं। आइये जानते हैं क्या कहा सोनू सूद ने। Sonu Sood First Statement
एक्टर ने कल अपने एक ट्वीट में कहा था की अगर ग़रीब और ज़रूरत मंद लोंगो की सहायता करना अगर गुनाह हैं तो मैं ये गुनाह बार बार करने को तैयार हूं।
दो दिन पहले ही आयकर विभाग ने उनके ऊपर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने चैरिटी के नाम पर और ग़लत दस्तावेज इस्तेमाल करके 20 करोड़ रुपये आयकर को छुपाया हैं। साथ ही कहा था इसके पर्याप्त सबूत भी मिले हैं जिनकी जांच की जाएगी।
वही पहली बार मीडिया से बात करते हुए सोनू सूद ने कहा हैं कि मुझे ताज़्ज़ुब होता हैं कि मेरे ऊपर 20 करोड़ कर चोरी का आरोप लगा हैं। हालांकि मैं कुछ ख़ास मेरे मेहमान को लेकर मैं व्यस्त था।
सोनू सूद ने अपना पक्ष रखा
एक्टर सोनू सूद ने कहा हैं कि लगभग 54000 मेल और अलग अलग सोशल प्लेटफॉर्म पे मैसेज हैं जिन्हें अभी तक उन्होंने पढ़ा नही हैं। और रही बात 18 करोड़ रुपये की तो उसे खर्च करने में 18 घंटे भी नही लगेंगे।
उन्होंने सोमवार को अपने बयान में कहा कि उनके संगठन के पास जो भी पैसा पड़ा है। वो एक एक रुपया ज़रूरत मंद लोगों के लिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये पैसे अनमोल ज़िन्दगी बचाने के लिए हैं जो अभी भी इंताजर में हैं।
अपने आवास और अलग अलग परिसरों पे छापेमारी को लेकर कहा कि कुछ ख़ास मेहमान की ख़ातिरदारी को लेकर वो काफ़ी व्यस्त थे जिसके कारण वो लोगों की सेवा नही कर पाये हैं पिछले चार दिनों से।
राजनीत में आने को लेकर दिया अपना मत
एनडीटीवी से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से मुझे राजनीति में आने का ऑफर मिल रहा हैं लेक़िन उन्होंने अभी तक कुछ भी इसके बारे में नही सोचा हैं। उनको अलग अलग पद की पेशकश की गई हैं। उन्हें दो बार राज्यसभा में आने की पेशकश की गई लेक़िन उन्होंने मना कर दिया हैं।
उन्होंने आगे आने राजनीतिक करियर को लेकर कहा कि अभी भी मैं मानसिक रुप से तैयार नही हु राजनीति में आने को लेकर। लेक़िन जब भी मैं राजनीति में आने के लिए मानसिक रूप से तैयार हो जाऊंगा तो गर्व से ये बात सभी को बताऊंगा।
अपने ऊपर लगे आरोप पर ज़बाब दिया
उन्होंने अपने ऊपर CBDT के द्वारा लगाए गए आरोप को ख़ारिज करते हुए कहा की मेरे संगठन के पास जो पैसा पड़ा हैं वो सारा पैसा ज़रूरत मंद लोगों के लिए हैं। मुझे बहुत हैरानी हो रही हैं कि मेरे ऊपर इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने किसी भी पार्टी का नाम नही लिए हैं।
उन्होंने अपने पक्ष को रखते हुए कहा कि अभी भी मेरे पास 54000 मेल और मैसेज हैं जिन्हें अभी तक मैन पढ़ा नही हैं। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि 18 करोड़ रुपया जो पड़ा हैं वो लोगों की अनमोल ज़िंदगी को बचाने के लिए हैं।
क्योंकि उन्होंने कहा हैं कि 18 करोड़ खर्च करने में 18 घंटे भी नही लगेंगे। इससे साफ़ होता हैं कि वो कुछ छुपना नही चाहते हैं अगर छुपना चाहते तो वो ये नही कहते कि 18 करोड़ खर्च करने में 18 घंटे भी नही लगेंगे। आगे उन्होंने बताया कि 18 करोड़ जो पैसा मेरे संगठन में पड़ा हैं वो वाकई में जो ज़रूरत मंद हैं उनको उस पैसे से हेल्प की जाएगी।
राजनीतिक पार्टियों को लेकर कोई टिप्पणी नही
जब से CBDT ने छापा मारा और मीडिया में ये ख़बर आयी हैं तब से लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने अपने तरह से बयान जारी कर रही हैं। टीवी पे डिबेट किये जा रहे हैं। कुछ सोनू सूद के पक्ष में बयान दे रहे हैं तो कुछ उनके ख़िलाफ़।
ख़ासकर आप यानी कि आम आदमी पार्टी और शिवसेना ने सोनू सूद का बचाव किया हैं। और इन दोनों पार्टियों ने बीजेपी पे पक्षपात करने का आरोप लगाया हैं। जबिक बीजेपी का कहना हैं कि ये एक रूटीन जांच हैं।
लेक़िन सोनू सूद ने इसके बारे में कुछ भी कहने से इंकार किया हैं। उन्होंने किसी पार्टी के बारे में या किसी पार्टी की जॉइन करने को लेकर भी कुछ भी कहने से इंकार किया। हालांकि उन्होंने हिंट ज़रूर दिया कि जब वो राजनीति में आना चाहेंगे तो ज़रूर बताएंगे।
निष्कर्ष
इस तरह सोनू सूद ने मीडिया के सामने आकर सारे अटकलों पे पूर्णविराम लगा दिया हैं। उन्होंने 18 करोड़ को लेकर स्वीकार भी किया हैं कि वो पैसे खर्च किये जायेंगे। साथ ही राजनीति में आने को लेकर भी साफ़ कर दिया हैं। इस तरह से उन्होंने विरोधियों की भी बोलती बंद कर दिया हैं। एक बार उन्होंने फिर से बता दिया हैं कि वो सच्चे दिल से लोगों की सेवा करना कहते हैं।
धन्यवाद