जब भी किसी ज़रूरत मंद को आज हमारे देश में किसी की याद आती हैं तो एक नाम याद आता हैं सोनू सूद । जब हमारे देश में कोविड19 के कारण लॉक डाउन लगाया गया तो पूरे देश में अफरा तफरी का माहौल था। ऐसे समय में एक मसीहा बनकर सामने आया उसका नाम हैं सोनू सूद। आज उनके बारे में जानेंगे इस पोस्ट में की क्या वो वाकई में ग़लत किया हैं या उन्हें जान बूझकर फसाया जा रहा हैं और बदनाम करने की कोशिश की जा रही हैं ?
क्या हैं सोनू सूद पे आरोप ?
मीडिया सूत्रों के अनुसार बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के ऊपर आरोप हैं कि उन्होंने बीस करोड़ रुपये का टैक्स चोरी किया हैं जिसके कारण उनके निवास पे छापा मारा जा रहा हैं । ये कितना सच हैं इसके बारे में जानेंगे विस्तार से।
आयकर विभाग के द्वारा लगातार दो दिन सोनू सूद के परिसर पे छापेमारी की गई हैं । उसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मीडिया से बताया कि सोनू सूद के ख़िलाफ़ 20 करोड़ टैक्स चोरी का मामला निकल कर आया हैं।
आगे आयकर विभाग ने बताया हैं कि FCRA के नियमों का उलंघन किया हैं और साथ सोनू सूद और उनके सहकर्मी के द्वारा लगभग 20 करोड़ रुपये का टैक्स चोरी का खुलासा हुआ हैं। इसी सिलसिले में आयकर विभाग ने मुंबई के साथ साथ जयपुर और नागपुर में उनके निवास पर शुक्रवार को छापेमारी किया था।
CBDT केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का बयान
CBDT ने अपने बयान में बताया हैं कि सोनू सूद और और उनके सहयोगियों के ख़िलाफ़ परिसर की तलाशी के दौरान कर चोरी का आपत्तिजनक सबूत मिले हैं। CBDT ने आगे बताया कि सोनू ने फर्जी लोन लेकर बहुत सारा पैसा जमा किया हैं।
केवल दो दिनों में लगभग 28 परिसरों में तलाशी अभियान चलाया गया हैं जिसमे मुम्बई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर के साथ गुरुग्राम में भी छापेमारी की गई हैं।
यही नही आई टी ने सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन में विदेशों से धन उगाही में कानून का उलंघन करते हुए पाया हैं। इसमें बताया गया हैं कि फर्स्ट अप्रैल 2021 से लेकर अब तक लगभग 19 करोड़ रुपया चंदा के रूप में इकट्ठा किया गया हैं । लेकिन राहत कार्य मे केवल 1 करोड़ 90 लाख ही खर्च किया गया हैं।
और शेष राशि फाउंडेशन का जो एकाउंट हैं उसमें बिना इस्तेमाल का पाया गया हैं। CBDT आगे बताया हैं अपने बयान में कि चैरिटी फाउंडेशन ने क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म पर FCRA ( विदेशी योगदान विनियम अधिनियम ) के नियमों का भी उलंघन किया हैं और विदेशी दान दाताओ से 2 करोड़ से ऊपर की राशि भी जमा किया हैं।
फर्जी लोन और फर्जी दस्तावेज़
CBDT ने बहुत सारे फर्जी लोन और फर्जी बिल भी पाया हैं अपने जांच के दौरान। साथ ही अलग अलग तरीकों से अलग अलग खतों में पैसे मंगवाये गए हैं। बताया गया हैं कि इसमें सोनू सूद को ही फ़ायदा हुआ हैं। अब आयकर विभाग इन कागजातों की जांच करेगी। इसके साथ ही सोनू सूद पर आरोप हैं कि उन्होंने ग़लत खर्च दिखाकर टैक्स को बचाया हैं।
सोनू सूद का बयान
हालांकि एक्टर ने आज भी ट्वीट कर करके बताया हैं कि अगर ज़रूरत मंद लोगों की सहायता करना ग़लती हैं तो ये ग़लती मैं बार बार करने को तैयार हूं। इस एक ट्वीट से स्पष्ट हैं सोनू सूद ये कहना चाह रहे हैं कि उन्होंने अपनी तरफ़ से कोई ग़लती नही किया हैं।
राजनीतिक दावपेंच
हालांकि इससे पहले भी सोनू सूद के यहाँ छापे पड़े थे। अब ये मामला जोड़ पकड़ता जा रहा हैं कि जबसे सोनू सूद आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल से मिले हैं तबसे बीजेपी उनके खिलाफ़ करवाई जान बूझकर कर रही हैं।
न्यूज़ चैनल डिबेट में भी ये बात हो रही हैं। आम आदमी और शिवसेना का कहना हैं कि जो बीजेपी के विचारधारा के साथ या उनके साथ नही चलते हैं उनके ख़िलाफ़ जानबूझकर ऐसी करवाई की जाती हैं।
वही बीजेपी का कहना हैं ये सब बक़वास हैं ये एक रूटीन वर्क हैं जो आयकर विभाग कर रही हैं। जबकि खुद प्रधानमंत्री मोदी ने सोनू सूद के काम की तारीफ़ की थी।
जनता की राय
दूसरी तरफ़ देश की जनता भी इस मुद्दे पर अपनी अपनी राय सोशल मीडिया पे शेयर कर रही हैं। ज़्यादातर लोग सोनू के साथ दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि सोनू सूद ने लॉकडाउन से लेकर अब तक न जाने कितने लोंगो की सहायता किया हैं। विदेशो में फंसे भारतीयों को लाने से लेकर प्रवासियों को उनके घर तक पहुचाने का काम किया हैं।
उन्होंने नौकरी दिलाने से लेकर हर तरह से अनगिनत लोगों की सहायता किया हैं। यहाँ तक को लोग उनकी मूर्ति तक बिहार में लगाया हैं। एक औरत ने अपने बच्चे का नाम उनके नाम पर रखा हैं। यहाँ तक कि लोग उनको मुख्यमंत्री तक बनाने की बात की थी।
वही कुछ लोग उनका विरोध भी कर रहे हैं। लेक़िन जो भी हैं वो वाकई एक अच्छे और नेक दिल के इंसान हैं। जो दूसरों की दर्द को समझते हैं। आज जब अपना मुसीबत में साथ छोड़ देते हैं ऐसे समय में वो हर इंसान जो उनको ट्वीट किया हैं और अपनी समस्या बताया हैं उन्होंने हर संभव लोगों की सहायता किया हैं।
इस राजनीतिकरण से सोनू सूद पर क्या होगा असर
जिस तरीक़े से सोनू सूद पे आरोप लगाए गए हैं इसमें कितनी सच्चाई हैं ये तो आने वाले समय में पता चल पाएगा। लेक़िन इतना ज़रूर हैं कि इस तरह के आरोप से सोनू सूद और बड़ा चेहरा बनकर आएंगे। निकट भविष्य में वो या तो किसी पार्टी को जॉइन कर सकते हैं या ख़ुद की पार्टी भी बना सकते हैं।
अगर उन्होंने अपनी पार्टी बनाई तो बहुत जल्द उनकी पार्टी को लोगों का समर्थन मिलेगा। क्योंकि वे लोगों के दिलों पर राज करते हैं। आज तक कोई ऐसा सेलिब्रिटी नही हुआ हैं जो इस तरह लोगों को सामने आकर सहायता किया हो।
निष्कर्ष
जो भी हो अगर उन्होंने कानून का उलंघन किया हैं तो कानून अपना काम करेगी। लेक़िन दूसरी तरफ़ उन्होंने जो ज़रूरत मंद की सहायता किया हैं उसका भी उनको लोगों की तरफ से प्यार और सपोर्ट ज़रूर मिलेगा।
अब आपकी नज़र में क्या सोनू सूद वाकई में दोषी हैं या जान बूझकर उनको फसाया जा रहा हैं कृपया कमेंट करके ज़रूर बताये।
धन्यवाद
He is innocent.