बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार जिनका 9 सितम्बर को जन्म दिन था। हालांकि एक दिन पहले 8 सितम्बर को उनकी माता अरुणा भाटिया का देहांत हो गया।
हालांकि उनकी तबियत काफ़ी दिनों से ख़राब चल रही थी और उनको आईसीयू में भर्ती थी। डॉक्टर के कोशिशों के बाबजूद वो 8 सितम्बर को इस दुनिया को अलविदा कह दी। जिसके कारण अक्षय कुमार ने अपना जन्म दिन नही मानने का फैसला किया।
लेक़िन फिर भी बॉलीवुड के बड़े स्टार्स ने उन्हें सांत्वना के साथ साथ जन्म दिन की बधाई दिया और ट्वीट किया। सूत्रों के मुताबिक अक्षय कुमार के जन्म दिन पे उनकी आने वाली फ़िल्म 2 एक्स एल के बारे में मीडिया में जानकारी दी गई। आइये जानते हैं उनके इस फ़िल्म के बारे में।
अक्षय कुमार करेंगे मुदस्सर अज़ीज़ की 2XL
बताया जा रहा हैं कि ये फ़िल्म 2एक्स एल फ़िल्म उनको मिली हैं इस फ़िल्म में उनके साथ स्क्रीन शेयर करेंगी सोनाक्षी सिन्हा। 2XL को बॉलीवुड डायरेक्टर मुदस्सर अज़ीज़ डायरेक्ट करेंगे। हालाँकि अक्षय के पास लाइन से फिल्में हैं फ़िर भी उन्होंने इस फ़िल्म के लिए तैयार हैं।
मुदस्सर अज़ीज़ इन दिनों काफी व्यस्त हैं अपने फिल्मो को लेकर क्योंकि लॉकडाउन और जिस तरह से फ़िल्मो पर प्रतिबंध लगाया गया था उसी दौरान उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स पे काम कर रहे थे। इन्ही में से एक फ़िल्म 2XL अब फाइनल हो गया हैं।
इस फ़िल्म में उन्होंने अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा को फाइनल किया हैं और अक्षय कुमार ने भी हामी भर दिया हैं। 2XL को प्रोड्यूस करेंगे अश्विन वर्दे।
जैसा कि आपको फ़िल्म के नाम से पता चलता हैं 2XL इस फ़िल्म के लिए अक्षय कुमार को काफी मेहनत करनी होगी अपने लुक्स पे। इस फ़िल्म में वो काफ़ी मोटे दिखाई देंगे। क्योंकि फ़िल्म की कहानी एक मोटे सख्श की हैं।
अक्षय पहली बार अपना गेटअप करेंगे चेंज
हालांकि अपने आप को वास्तव में मोटा करना अक्षय कुमार कभी नही चाहेंगे इसलिए उन्हें मेकअप यानी कि आर्टिफीसियल तरीक़े से मोटा दिखाया जाएगा। इसके लिए नामी मेकअप आर्टिस्ट को हायर किया गया हैं जो उनको वास्तविक रूप में मोटा दिखाएंगे।
अगर आपने अक्षय कुमार का आपकी अदालत का एपिसोड देखा होगा तो आपको याद होगा जिसमें उन्होंने कहा था वो अपने फिट बॉडी के साथ ज़्यादा छेड़छाड़ नही करना चाहते हैं। जब उनसे रजत शर्मा ने पूछा था कि अगर किसी फ़िल्म के लिए आपको अपने वजन को बढ़ाना पड़े तो आप क्या करेंगे।
तो उनका ज़बाब था कि शायद मैं ना कहूंगा क्योंकि जितना मोटा होने में समय लगेगा उतना ही समय फिर से अपने आप को पतला करने में समय देना पड़ेगा। उससे बेहतर की उतने समय में मैं दो दूसरी फिल्में करना पसंद करूँगा।
वैसे भी अक्षय कुमार बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जो सबसे सुबह जागते हैं और समय पर अपना काम निपटाते हैं। वो अपने फिट बॉडी और हेल्थ को लेकर काफी एक्टिव भी रहते हैं।
अक्षय आने बॉडी को फिट रखना चाहते हैं वो बॉडी प्रदशर्न में विश्वास नही करते हैं। आने कभी भी उनको बॉडी प्रदर्शन करते हुए नही देखा होगा। वो एकलौते ऐसे स्टार हैं जो सबसे जल्दी फ़िल्में कम्पलीट कर देते हैं।
अक्षय कुमार की आनेवाली फ़िल्म
अक्षय पूरे साल में लगभग पांच से छह फ़िल्में करते हैं जिसमें ज़्यादतर उनकी फिल्में सुपरहिट ही रहती हैं। अभी भी उनके पास लाइन से फ़िल्में हैं। उनकी फ़िल्म जो आनेवाली हैं “पृथ्वीराज’, “बच्चन पांडे”, ” सूर्यवंशी”, “रामसेतु”, “अतरंगी रे”, “ओह माय गॉड 2”, और रक्षाबन्ध हैं।
इन दिनों अक्षय काफ़ी मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं लेक़िन उनका करियर उफ़ान पे हैं । आनेवाले समय मे वो काफ़ी व्यस्त रहने वाले हैं अपने आनेवाली फ़िल्मो को लेकर।
अगर आप अक्षय कुमार के फैन हैं तो आप उनकी बेल बॉटम देखी होगी। अगर आपने देखा हैं तो कमेंट करके बताये आपको फ़िल्म कैसी लगी। और उनकी आनेवाली फ़िल्मो में आप सबसे ज़्यादा किस फ़िल्म का इंतज़ार हैं ज़रूर कमेंट करें।
धन्यवाद