नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में जानेंगे कि SWA Script Lab 2022 क्या हैं और ये क्यों सारे राइटर्स के लिए ज़रूरी हैं जो ये सोचते हैं कि मैं अच्छा लिखता हूं लेकिन उन्हें प्लेटफ़ॉर्म नही मिलता हैं ? आज इस पोस्ट में पूरे डिटेल्स इसके बारे में जानेंगे।
SWA Script Lab एक प्रोग्राम हैं जो कि स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन के द्वारा लाया गया हैं। इसके द्वारा जो लोग राइटर्स हैं और जो अच्छी स्टोरी लिखते हैं उनके लिए ये एक गोल्डन opportunity हैं अपने स्टोरी को मार्केट में लाने का।
इसके अंतर्गत आपके स्टोरी को बॉलीवुड के दिग्गज छह राइटर्स जज करेंगे और आपको सलाह भी देंगे। और अगर आपकी स्टोरी , स्क्रिप्ट पूरी तरह से unique होगी तो आपके स्टोरी को आगे फारवर्ड किया जाएगा और उसपे फ़िल्म भी बनाई जा सकती हैं।
कैसे काम करता हैं SWA Script Lab
ये बॉलीवुड के छह बड़े राइटर्स का पैनल यानी कि टीम बनाई गई हैं swa के द्वारा। जो आपके script को पढ़ेंगे और जज करेंगे । अगर उनको लगेगा आपकी स्टोरी वाकई नई हैं मार्केट के लिए तो आपको मौक़ा मिल सकता हैं। आप विजेता भी बन सकते हो।
जितने भी लोग इसमें शामिल होंगे उनमे से छह लोग विजेता बनेंगे और उनके स्टोरी को polished किया जाएगा साथ ही उसपर फ़िल्म भी बनाई जा सकेगी। वाकई में जिन लोगों को मौक़ा नही मिलता हैं उनके लिए ये एक प्रकार का गोल्डन opportunity हैं।
इसमें कैसे शामिल हो सकता हैं कोई
इसमें शामिल होने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा जिसके लिए आपको 1000 फीस और साथ मे GST देना होगा। उसके बाद आप जब रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर लेते हो तो आप अपनी स्टोरी को सबमिट कर सकते हो।
रजिस्ट्रेशन के लिए swa की तरफ से जो लोग मेंबर हैं उनको एक मेल आया होगा। उस । मेल में दो लिंक दिया गया हैं जिसमे पहले लिंक से आओ डाक्यूमेंट्स और प्रोसेस के बारे में जान सकते हो। दूसरे लिंक के माध्यम से आप रेजिस्टर कर सकते हो।
कब तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ?
इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तारीख़ 25 अक्टूबर हैं और ये ऑलरेडी शुरू हो चुका हैं 08 सेप्टेम्बर से। तो अभी समय हैं आप आसानी से कर सकते हो। ये सारा प्रोसेस ऑनलाइन ही किया जा सकता हैं।
पैनल में कौन कौन लोग शामिल हैं ?
इसमें बॉलीवुड के छह बड़े राइटर्स शामिल हैं। जिन्होंने बॉलीवुड में बड़ी बड़ी फिल्में लिखी हैं।
01. विक्रमादित्य मोटवाने
फ़िल्म – सेक्रेट्स गेम्स, देव डी, उड़ान
02.सुदीप शर्मा
फ़िल्म – उड़ता पंजाब, पाताल लोक, NH10
03. अलंकृता श्रीवास्तव
फ़िल्म – लिपिस्टिक अंडर माय बुर्का, मेड इन हेवेन, बॉम्बे बेगम
04. सुजॉय घोष
फ़िल्म-कहानी, बदला
05. अभिषेक चौबे
फ़िल्म – कमीने, इश्किया, उड़ता पंजाब, ओमकारा
06. स्मिता सिंह खान
फ़िल्म- सेक्रेट् गेम्स, रात अकेली हैं
कैसे कांटेक्ट करें ?
SWA Script Lab 2022 को लेकर आपको कोई भी और जानकारी चाहिए तो आप इस नंबर पे या ईमेल पर कांटेक्ट कर सकते हैं।
+91 9766138221
(सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे, सोम-शनि)
साथ ही जो छह लोग विजेता होंगें उनको पटकथा लेखन सॉफ्टवेयर ” फाइनल ड्राफ्ट 12 ” की लाइसेंस्ड कॉपी भी दिया जाएगा।
निष्कर्ष
तो इस पोस्ट में हमने आपको बताया SWA Script Lab 2022 के बारे में ये क्या हैं और कैसे काम करता हैं। ये राइटर्स के लिए किस तरह गोडेन opportunity हैं। इस पोस्ट से संबंधित कोई भी जानकारी या सुझाव हो तो आप हमें कंमेंट करके ज़रूर बतायें।
धन्यवाद