NCB ने ऑपरेशन रॉलिंग थंडर के अंतर्गत बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली को किया गिरफ्तार

ravi

बॉलीवुड में अक्सर बड़े बड़े स्टार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के निशाने पे आते रहते हैं इसी कड़ी में ऑपरेशन रोलिंग थंडर के तहत बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर राजकुमार कोहली के बेटे अरमान कोहली को रविवार को NCB ने ड्रग्स इस्तेमाल के मामले में गिरफ्तार कर लिया हैं।

अरमान कोहली जो कि रियालिटी शो बिग्ग बॉस में प्रतिभागी रह चुके हैं शनिवार को NCB की टीम ने जुहू स्थित उनके आवास पे छापा मारा था जहाँ कुछ नशीले पदार्थ पाया गया था।

कोहली को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड सयक्रोटोपिक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया हैं। बाद में अधिकारी ने कोहली को अदालत में पेश करने की बात कही हैं। NCB अधिकारी ने आगे बताया कि कोहली के पास से कुछ मात्रा में कोकीन बरामद किया गया हैं।

हालांकि कितनी मात्रा में बरामद किया गया हैं इसका खुलासा उन्होंने नही किया। कोकीन जो कि हमारे देश मे क़ानूनन बैन हैं और इसका इस्तेमाल गैर कानूनी हैं।

जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में ड्रग कानून प्रवर्तन एजेंसी की टीम ने शनिवार को दिन के दो बजे (02.00pm) अरमान कोहली के जुहू स्थित आवास पर छापा मारा था।

इन दिनों मुम्बई में ड्रग सप्लायर पर नकेल कसने के लिए “ऑपरेशन रोलिंग थंडर” चलाया जा रहा हैं और ऐसी हिस्से के तहत करवाई की गई थी जोकि तलाशी अभियान रात के आठ बजे तक किया गया था।

कैसे मिली NCB को अरमान कोहली के ख़िलाफ़ जानकारी

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद जबसे ड्रग्स मामले का उजागर हुआ हैं तबसे NCB और मुंबई पुलिस काफ़ी एक्टिव हैं इस मामले में। इसी के तहत एक ड्रग तस्कर जिसको शनिवार को गिरफ़्तार किया गया था से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई थी।

आपको पता होगा पिछले साल NCB ने ड्रग्स मामले में बॉलीवुड के कई सितारों से पूछताछ किया था। हालांकि ये पूछताछ सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी थी।

इनमें प्रमुख नाम था, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, और भी बॉलीवुड के जाना पहचाना नाम था। क्योंकि 14 जून को उभारता हुआ सितारा सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर लिया था।

आख़िर क्या कारण हैं बॉलीवुड में बड़े बड़े स्टार ड्रग्स मामले पे पकड़े जाते हैं ?

नशीली पदार्थो के सेवन के मामले में अक्सर बॉलीवुड के बड़े स्टार्स के नाम सामने आते रहते हैं। कारण की ये बॉलीवुड स्टार्स नशीली पदार्थो का सेवन करते हैं। लेकिन जब एक नाम सामने आता हैं तो केवल फॉर्मेलिटी के नाम पर पूछताछ किया जाता हैं।

जिसके कारण इनके हौसले बुलंद रहता हैं। पिछले दिनों कई बॉलीवुड में काम करने वाली लडकिया पकड़ी गई थी साथ ही कॉमेडी करने वाली भारती का भी नाम सामने आया था। लेक़िन कोई शख्त एक्शन न होने के कारण ये लोग इसे बहुत हल्के में लेते हैं।

ज़रूरत हैं ऐसे मामले में पकड़े जाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई की ताकि आगे से कोई इस तरह की हरकत करने से बाज़ आये।

निष्कर्ष

हालांकि कोहली के मामला अदालत में चला गया हैं अब आगे क्या करवाई होती हैं ये तो अदालत फैसला करेगा। लेक़िन जिस तरीक़े से आय दिन बड़े स्टार्स का नाम सामने आता हैं ऐसे मामलों में ये हमारे देश के नई genration के लिये काफ़ी खतरनाक हैं क्योंकि ये बड़े स्टार्स को फॉलो करते हैं ।

तो बहुत हद तक ये संभावना हैं कि उनकी ग़लत लत को भी ये अपनाये। इसलिए ये बहुत ज़रूरी हैं इसके ख़िलाफ़ जो अभियान छेड़ा गया हैं उसे अंजाम तक पहुचाया जाए।

आप सब से अनुरोध हैं आप अपने चहेते स्टार्स को फॉलो ज़रूर करें लेक़िन उनकी ग़लत आदतों को देखकर अपने जीवन मे वो काम न करें। आप क्या सोचते हो ज़रूर कमेंट करें।

धन्यवाद

Share This Article
Leave a comment