नमस्कार दोस्तों कैसे हो आपसब ? उम्मीद करता हु आपलोग अच्छे होंगे। आज इस पोस्ट में जानेंगे कि कैसे एक नए कलाकार को बॉलीवुड में काम करने का यानी कि एक्टिंग का मौका मिलता हैं ? तो आज इस पोस्ट में जानेंगे how to start acting career in bollywood?
वैसे तो हर रोज़ बॉलीवुड में हज़ारों लड़के लड़कियां मुम्बई यानी कि बॉलीवुड की तरफ रुख करते हैं फिल्मों में अपने करियर को बनाने के लिए। लेक़िन अगर हम सफ़लता की बात करें तो इसका परसेंटेज बहुत बहुत ही कम हैं।
आखिर क्यों ज़्यादातर लोग यहाँ सफ़ल नही हो पाते हैं आखिर कैसे मिलता हैं बॉलीवुड में काम करने यानी कि एक्टिंग करने का मौका ?
हर कोई जो बॉलीवुड में काम करना चाहता हैं इस बात को जानने की कोशिश करता रहता हैं लेक़िन फ़िर भी अधिकतर नाकाम ही रहते हैं।
कैसे पाएं एक्टिंग में चांस ?
बॉलीवुड में एक्टिंग करने का वैसे तो कोई शॉटकट नही हैं लेकिन नीचे कुछ टिप्स बताने जा रहा हु जिसे अपनाकर आप फिल्मों में काम पा सकते हों।
1. पहले से किसी गॉडफादर का होना
दुनिया में किसी भी काम में कोई भी ब्रेक नही लेना चाहता केवल बॉलीवुड ही एक ऐसा फील्ड हैं जहाँ हर किसी को ब्रेक चाहिए होता हैं। इस ब्रेक को पाने के लिए एक गॉडफादर अगर हो आपके पास तो आपको बड़ी आसानी से मौक़ा मिल सकता हैं।
गॉडफादर का मतलब होता हैं एक ऐसा शख्स जो पहले से बॉलीवुड में किसी अच्छे मुक़ाम पे हो, चाहे वो कोई डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर, या कोई भी हो सकता हैं जो एक अच्छे मुक़ाम को हासिल किया हो और जो आपको काम दे सके या दिला सके।
तो अगर आपके पास कोई ऐसा शख्स हैं तो आपको ज़्यादा स्ट्रगल नही करना पड़ता हैं आपको आसानी से मौक़ा मिल जाता हैं। और अगर आपमें टैलेंट होगा तो आप कामयाब भी हो सकते हो।
गॉडफादर होने के फ़ायदे और नुक़सान
गॉडफादर होने अगर फायदे हैं तो नुकसान भी हैं आपको ब्रेक जल्दी मिल जाता हैं जिसके लिए दूसरों को काफी मेहनत करनी पड़ती हैं क्योंकि प्लेटफार्म मिलना ज़रूरी होता हैं तभी आप अपने टैलेंट को दिखा सकते हो।
Ability is little account without opportunity
बहुत सारे ऐसे एक्टर्स हैं जिनके पास टैलेंट हैं लेकिन मौक़ा नही मिलता हैं। इस लिहाज़ से गॉडफादर होने के अपने फ़ायदे हैं।
वही दूसरी तरफ़ इसके नुक़सान भी हैं जब आपको बैठे बिठाये काम मिल जाता हैं तो आपके अंदर की क्षमता का विकास नही होता हैं। ऐसे में जब विपरीत परिस्थिति आती हैं तो आप हिम्मत हार जाते हो क्योंकि आपने कभी स्ट्रगल किया ही नही।
जो अपने बलबूते मेहनत करके सिख के ऊपर जाते हैं वो ज़्यादा सफ़ल और स्थायी होता हैं क्योंकि उनके पास तज़ुर्बा होता हैं।
2. अपने टैलेंट के दम पर
मेरे हिसाब से ये सबसे बेहतर तरीक़ा हैं बॉलीवुड में काम पाने का। आप मेहनत करो एक्टिंग सीखो, ऑडिशन दो, और अपने टैलेंट को साबित करो तो थोड़ी देर से ही सही आपको अपनी मंज़िल ज़रूर मिलेगी।
ऐसे बहुत से उदाहरण हैं जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में बहुत बड़ा मुक़ाम बनाया हैं जैसे – सुशांत सिंह राजपूत , राजपाल यादव, नवाजुदीन सिद्दिकी, मनोज बाजपेयी न जाने ऐसे बहुत से नाम हैं।
क्योंकि कहा जाता हैं कि टैलेंट को ज़्यादा दिनों तक दबा के नही रखा जाता हैं वो आज न कल बाहर ज़रूर आएगा। हा इस रास्ते मे आपकक मेहनत ज़्यादा करनी पड़ेगी, आपको खुद को झोकना पड़ेगा तभी जा के आप सफ़ल हो पाओगे। इस सफ़लता का मज़ा भी कुछ अलग होता हैं।
घर बैठे कैसे पाये बॉलीवुड में चांस
3. पैसे के दम पर
आज बॉलीवुड में ये भी एक तरीक़ा बन गया हैं कि अगर आपके पास बहुत पैसे हैं तो भी मौक़ा पा सकते हो। लेक़िन आपके पास उतना पैसा होना चाहिए। अगर आपके पास पैसा हैं तो आप बड़े डायरेक्टर, राइटर,को उनकी फीस देकर उनके साथ काम कर सकते हो।
इसके भी कई उदाहरण हैं जैसे – रणवीर सिंह , कृष्ण कुमार , ये कुछ ऐसे नाम हैं जो पैसे लगाकर बॉलीवुड में आये और जिनमे टैलेंट था वो आज काम कर रहे हैं मैं बात कर रहा हु रणवीर सिंह का। आज वो बड़ा स्टार भी हैं।
वही टी-सीरीज़ के मालिक कृष्ण कुमार भी पैसे के दाम पर आए लेकिन वो नही चल पाये क्योंकि उनके अंदर वो क़ाबलियत नही था।
ये ऊपर बताये गए तीन मुख्य रास्ते हैं जिसे अपनाकर आप बॉलीवुड में जगह पा सकते हो। ये आप पर डिपेंड करता हैं कि आप कौन सा रास्ता पसंद करते हो। और आपके पास कौन कौन से साधन हैं।
निष्कर्ष
तो आज हमने इस आर्टिकल में जाना कि कैसे मिलता हैं बॉलीवुड में एक्टिंग करने का मौका ?अगर आप बॉलीवुड में एक कलाकार के रूप में काम करना चाहते हो तो आप ऊपर बताये गए तीन रास्तों में कोई भी अपना सकते हो अगर आपके पास वो साधन हैं।
लेक़िन आप किसी भी रास्ते से बॉलीवुड में जाओ आपके पास अगर एक्टिंग स्किल नही हैं तो आप कभी भी सफ़ल नही बन सकते हो। तीनों रास्ते के ज़रिए लोगों ने बॉलीवुड में एंट्री हासिल किया हैं लेकिन सफल वही हुए हैं जिनके अंदर एक्टिंग स्किल था।
जहाँ तक मेरा मानना हैं दूसरा रास्ता सबसे कारगर हैं लंबे रेस का घोड़ा बनने के लिए।
उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपको बहुत कुछ समझ आया होगा। अगर आपने ये पोस्ट पढ़ा हैं तो ये साबित होता हैं कि आप एक्टर बनाना चाहते हो। तो कृपया कमेंट करके ज़रूर बताये आपको कौन सा रास्ता पसंद हैं ?
मिलते हैं फिर एक नए इंफोर्मेटिव आर्टिकल के साथ तबतक के लिए आप सबका धन्यवाद। स्वस्थ रहे मस्त रहें।।।
धन्यवाद