फ़िल्म :- बेबी जॉन
स्टार कास्ट – वरुण धवन , वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश
निर्देशक – कलीस
जोनर – मास एक्शन
फ़िल्म को कहानी
बेबी जॉन एक ऐसे पिता की कहानी हैं जो अपनी बेटी के लिए किसी भी हद तक जा सकता हैं वरुण धावन ( जॉन डिसिल्वा) अपनी बेटी ख़ुशी के साथ केरल में रहता हैं वह अपनी बेटी को बहुत प्यार करता हैं और वो चाहता हैं कि उसकी बेटी बड़ी होकर एक सफ़ल इंसान बनें।
एक दिन कुछ गुंडे एक लड़की का पीछा कर रहे होते हैं इसी दरम्यान उस लड़की के कारण ख़ुशी की जान ख़तरे में पड़ जाती हैं फ़िर न चाहते हुए भी पुराने अतीत को पलटना पड़ता हैं। कहानी 6 साल पहले की शुरू होती हैं जिसमें सत्य वर्मा (डिप्टी कमिश्नर ऑफ मुंबई ) एक बहुत ही ईमानदार ऑफिसर होता हैं।
एक बार एक बच्ची का रेप और मर्डर के केस को सुलझाने के तहत ट्रैफिकिंग का धन्धा चलाने वाले नाना ( जैकी श्रॉफ) से होती हैं जो पुलिस और नेताओ को अपनी जेब में रखता हैं। लेक़िन सत्या बिना खौफ़ के करवाई करता हैं ।
नाना के बेटे को सत्या अच्छी तरह सबक सिखाता हैं लेक़िन बदले में उसे अपनी पत्नी और माँ को खोना पड़ता हैं अब ऐसी स्थिति में सत्या अपनी जान से प्यारी बेटी को बचाने के लिए किस हद तक जा सकता हैं और नाना के साम्राज्य म किस तरह ख़त्म करता हैं यही इस फ़िल्म की कहानी हैं।
हालांकि इसमें कुछ नया नही हैं ऐसी कई सारी फिल्में बनी हैं और ये पूरी तरह एटली की फ़िल्म जो 2016 आई थी ( थेरी ) का कॉपी हैं कुछ भी अलग आपको देखने को नही मिलेगा। फ़िल्म में आपको थेरी के हीरो ठलापति विजय वाली वो बात नही हैं और न ही एटली की तरह एलिस में वो बात दिखती हैं।
बेबी जॉन मूवी रिव्यु
फ़िल्म में अगर आप कुछ देख सकते हो तो 8 एक्शन डायरेक्टर द्वारा तैयार किया गया एक्शन हैं जो आपको रोमांचित करेगी अगर आप ऐक्शन पसंद करते हो, वही कुछ सीन काफ़ी विभत्स भी हैं जो आपको हिला कर रख देगी।
रेप और चाईल्ड ट्रैफकिंग जैसे विषय पर फ़िल्म बनाई गई हैं लेक़िन आपको आपको कुछ सींन ही आपको प्रभावित करेगी, वैसे कहानी में आपको डांस, रोमांस, सस्पेंस भी देखने को मिलता हैं।
एक्टर्स और एक्टिंग
वही एक्टिंग की बात करें तो कीर्ति सुरेश गुड लुकिंग दिखी हैं वही वामिका भी लोगों को प्रभावित किया हैं वही ज़ारा अपने मासूमियत से सबका दिल जीत लेती हैं वही राजपाल यादव आख़िरी सीन में ख़ूब तालियां बटोरते हैं।
अब बात करें वरुण धवन की तो उन्हें अपने गुड लुक्स, स्वैग, इन सब से ज़्यादा अपनी एक्टिंग पर ध्यान देने और मेहनत करने की ज़रुरत हैं जैकी श्रॉफ भी टाइपकास्ट ही लगे हैं।
फ़िल्म का एक्शन और सिनेमाटोग्राफी फ़िल्म की मजबूत कड़ी हैं वही टाइटल ट्रैक और नैन मटक्का वाला गाना काफ़ी बढ़िया बन गया हैं। फ़िल्म में सलमान खान की एंट्री पर काफी5 तालिया बजती हैं लोगों ने उन्हें काफ़ी पसंद किया हैं वो काफ़ी मस्ती भी करते हैं, राजपाल यादव ने भी बेहतर काम किया हैं।
अगर आप एक्शन और मसाला फिल्मों के शौकीन हैं या वरुण धवन और सलमान खान के फैंस हैं तो आप इस फ़िल्म को देख सकते हो।
इन्हें भी पढ़ें –