मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फ़िल्म Dead Pool & Wolverine ने भारत में ज़बरदस्त ओपनिंग किया हैं। फ़िल्म ने अपने एडवांस टिकिट बुकिंग से ही लगभग 12 करोड़ की कमाई किया हैं वही एडवांस बुकिंग में इस फ़िल्म के लगभग 425700 टिकिट की बिक्री की गई ।
उसके बाद फ़िल्म ने पहले ही दिन इंडियन बॉक्सऑफिस पे लगभग 22 करोड़ की शानदार कमाई की हैं। इस फ़िल्म का भारत में भी इन्तज़ार था यही कारण हैं कि फ़िल्म ने ज़बरदस्त ओपनिंग किया हैं।
Dead Pool & Wolverine ने जगाई नई उम्मीद
वैसे देखा जाए तो 2024 की शुरुआत न तो हिंदी फ़िल्म, न साउथ की फ़िल्म और न ही हॉलीवुड की फिल्मों के लिए बेहतर था। एक के बाद एक फ़िल्म वो भी मल्टीस्टार कास्ट आउट मेगा बजट फ़िल्म ने भी बॉक्सऑफिस पर निराश किया। बड़े मियां छोटे मियां जैसी फ़िल्म जिसमें अक्षय कुमार सुर टाइगर श्रॉफ जैसे एक्टर होने के बाद भी बुरी तरह फ़्लॉप रही ।
ठीक उसी तरह हालीवुड के कई फिल्में भी कुछ ख़ास कनाल नही कर पाई अगर द एम्पायर को छोड़ दे तो। लेक़िन अब इस फ़िल्म ने जिस तरह से कमाई की शरुआत की हैं लगता हैं एक बार फ़िर से बॉक्सऑफिस पर रौनक आ गई हैं।
कल्कि और बैड न्यूज़ ने भी समां बाँधा
ठीक उसी तरह रेबल स्टार प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका स्टारर फ़िल्म कल्कि 2898 AD ने भी बॉक्स आफिस पे शानदार कमाई का आंकड़ा पेश किया हैं। 600 करोड़ के बजट में बनी फ़िल्म ने अबतक वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया हैं।
वही दूसरी ओर विकी कौशल की फ़िल्म Bad News ने भी बहुत ही बढ़िया प्रदशर्न किया हैं। वही अक्षय कुमार की सरफिरा ओर कमल हासन की फ़िल्म इंडियन 2 भी बुरी तरह फ़्लॉप हो गई हैं।
अब कल्कि और बैड न्यूज़ पर असर
अब जिस तरह से Dead Pool ने इंडियन बॉक्सऑफिस पे ओपनिंग किया हैं उस लिहाज़ से प्रभास की फ़िल्म कल्कि और Bad News दोंनो ने अबतक काफ़ी बढ़िया कमाई कर रही थी अब डेड पूल के रिलीज़ हो जाने से इन दोनों फिल्मों के कमाई पर भी असर पड़ना लाज़मी हैं।
डेड पूल और वॉल्वरिन की वर्ल्डवाइड कलेक्शन
इस फ़िल्म भारत ने 3000 सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया हैं। रयान रेनॉल्ड्स और हु जैकमैन की भारत में छठी सबसे बड़ी ओपनिंग फ़िल्म का तमगा अपने नाम कर लिया हैं।
इस फ़िल्म में वर्ल्डवाइड अबतक 1000 करोड़ ऑक्यूपेंसीकी कमाई कर चुकी हैं बताया जा रहा था कि फ़िल्म ओपेनिंग डे पर 3000 करोड़ की कमाई कर सकती थी। फ़िल्म को हिंदी के साथ साथ तमिल और तेलगु में भी रिलीज़ किया गया हैं।
एक्यूपेंसी रेट
शॉन लेवी के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म का ऑक्यूपेंसी रेट सुबह 27.97% शाम को 25.24% वही शाम को 31.32% और रात को 48.72% रही हैं। ये फ़िल्म वीकेंड में केवल भारत में 100 करोड़ तक कि कमाई कर सकती हैं।
निष्कर्ष
ओपनिंग और पहले दिन के कलेक्शन को देखते हुए तो लगता हैं कि ये हॉलीवुड फ़िल्म भारत में बहुत ही अच्छी ख़ासी कमाई कर सकती हैं। साथ ही ये दूसरी फ़िल्म के कमाई को भी प्रभावित कर सकती हैं।
आपकी क्या राय हैं इस फ़िल्म को लेकर कृपया कमेंट करके ज़रूर बताये। अगर आपने फ़िल्म देखी हैं तो कैसी लगी अपनी राय शेयर ज़रुर करें।।